नेऊरगांव स्कूल में हुआ न्योता भोज व विदाई समारोह का आयोजन

नेऊरगांव स्कूल में हुआ न्योता भोज व विदाई समारोह का आयोजन 

    

छत्तीसगढ़ के विद्यालयों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत न्योता भोज सामुहिक सहभागिता से कराया जा रहा है।


                 

इसी क्रम में विकासखंड पंडरिया के प्राथमिक शाला नेऊरगांव के प्रधान पाठक रोशन साहू के द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर न्योता भोज का कार्यक्रम  रखा गया।शिक्षक नेतराम चन्द्राकर ने कहा कि न्योता भोज शासन की अभिनव पहल है,इससे समुदाय व स्कूल के बीच सहभागिता बढ़ती है तथा बच्चों को सुपोषित रखा जा सकता है।इस प्रकार का आयोजन कोई भी व्यक्ति द्वारा जन्मदिन, विवाह,वर्षगांठ जैसे अवसरों पर किया जा सकता है।पाँचवी के विद्यार्थियों के विदाई के साथ साथ समस्त बच्चों को पेन्सिल, रबर व लेखनी भेंट स्वरूप प्रदान की गई।इस अवसर पर शिक्षक नेतराम चन्द्राकर, सतीष पांडे,प्रीतम साहू, आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती ईश्वरी ,शशि साहू व जगमोहन,नरोत्तम चन्द्राकर, ईश्वर, बोधन राम,कोमल निषाद, पप्पू निर्मलकर,सुखनन्दन ,मिरिज,देवदत्त, हीरा,अजय आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पुलिस अधीक्षक जिला केसीजी त्रिलोक बंसल(भा0पु0से0)के निर्देश पर "समर्थ" अभियान के तहत किया यातायात शिविर का खैरागढ़ मे आयोजन .

▶️स्कुल के संचालको व बस चालकों को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के गाइड लाइन के तहत स्कुल वाहन चलाने दिया गया निर्देश| ▶️ यातायात शिविर के दौरान 57 वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण,42 वाहन चालको का नेत्र परीक्षण. ▶️यातायात शिविर के दौरान परिवहन विभाग सेवा केंद्र द्वारा किया 47 वाहन चालकों […]

You May Like

You cannot copy content of this page