नेऊरगांव स्कूल में हुआ न्योता भोज व विदाई समारोह का आयोजन
छत्तीसगढ़ के विद्यालयों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत न्योता भोज सामुहिक सहभागिता से कराया जा रहा है।
इसी क्रम में विकासखंड पंडरिया के प्राथमिक शाला नेऊरगांव के प्रधान पाठक रोशन साहू के द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर न्योता भोज का कार्यक्रम रखा गया।शिक्षक नेतराम चन्द्राकर ने कहा कि न्योता भोज शासन की अभिनव पहल है,इससे समुदाय व स्कूल के बीच सहभागिता बढ़ती है तथा बच्चों को सुपोषित रखा जा सकता है।इस प्रकार का आयोजन कोई भी व्यक्ति द्वारा जन्मदिन, विवाह,वर्षगांठ जैसे अवसरों पर किया जा सकता है।पाँचवी के विद्यार्थियों के विदाई के साथ साथ समस्त बच्चों को पेन्सिल, रबर व लेखनी भेंट स्वरूप प्रदान की गई।इस अवसर पर शिक्षक नेतराम चन्द्राकर, सतीष पांडे,प्रीतम साहू, आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती ईश्वरी ,शशि साहू व जगमोहन,नरोत्तम चन्द्राकर, ईश्वर, बोधन राम,कोमल निषाद, पप्पू निर्मलकर,सुखनन्दन ,मिरिज,देवदत्त, हीरा,अजय आदि लोग उपस्थित रहे।