ChhattisgarhINDIAखास-खबर

पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.) के नेतृत्व में अभियान समर्थ के अंतर्गत अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

थाना गातापार जिला – केसीजी


•➡️ 45 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब कुल 405 बल्क लीटर जप्त

•➡️ अपराध में प्रयुक्त स्कार्पियों एवं स्वीफ्ट कार सहित कीमती 2148700 रूपये का मशरूका जप्त

•➡️ सायबर सेल खैरागढ एवं थाना गातापार की संयुक्त कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी  लालचंद मोहले के दिशा निर्देश में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा एवं थाना प्रभारी गातापार उप निरीक्षक देवाराम भास्कर के नेतृत्व में नशे एवं अपराधिक गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 09/05/2024 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक सफेद रंग के स्वीफ्ट कार में अवैध रूप से अत्यधीक मात्रा में मध्यप्रदेश निर्मित शराब रखकर मध्य प्रदेश के लांजी से छत्तीसगढ सीमा की ओर से आ रही है, कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों से दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना गातापार एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम तैयार कर गातापार एवं घाघरा चेक पोस्ट में कडी नाकाबंदी कर घाघरा एवं गातापार के मध्य पेण्ट्रोलिग के दौरान घाघरा नाला के पास संदिग्ध् अवस्था में अंधेरे में एक स्वीप्ट कार खडी हुई मिली कार का चालक पुलिस पार्टी को देखकर संदिग्ध रूप से भागने लगा जिसे स्टाप के द्वारा घेराबंदी कर पकड कर नाम पता पुछने पर अपना नाम ढाल सिंह विश्वकर्मा पिता जीवन विश्वकर्मा उम्र 26 साल साकिन मुढिया मोहारा चौकी मोहारा थाना डोगरगढ जिला राजनांदगांव का होना बताया मौके पर विधिसम्मत कार्यवाही कर मौके पर स्वीप्ट कार को चेक करने पर गाडी के डिक्की एवं पीछे सीट पर 12 पेटीयों में 144 बोतल सभी बोतलों में 750 एमएल शराब भरा हुआ कुल 108 बल्क लीटर मध्यप्रदेश निर्मित गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब कीमती 64080 रूपये मिला उक्त व्यक्ति के पास मध्यप्रदेश निर्मित शराब परिवहन के संबंध में वैद्य दस्तावेज नही होने से उसके कब्जे में रखे शराब एवं घटना में प्रयुक्त कार क्र. सीजी 04 एचके 0905 कीमती 400000 रू. कुल 464080 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया, आरोपी का कृत्य आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 18/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट, कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के कार्यवाही के दौरान ही मुखबीर से सूचना मिली की मध्यप्रदेश की ओर से एक सफेद रंग के स्कार्पियों में मध्यप्रदेश निर्मित शराब भारी मात्रा में परिवहन छत्तीसगढ की ओर किया जा रहा है सूचना पर थाना में उपस्थित थाना एवं सायबर टीम द्वारा सयुक्त रूप से थाना के सामने नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि इसी दौरान एक सफेद रंग स्कार्पियों वाहन पुलिस नाकाबंदी को देख कर कुछ दूर पहले गाडी मोडकर मध्यप्रदेश की ओर भागने लगा जिसे नाकाबंदी में उपस्थित पुलिस टीम के द्वारा पीछा किया गया पुलिस टीम को अपना पीछा करते देखकर उक्त वाहन का चालक वाहन को घाघरा गातापार के मध्य जंगल में कटेमा जाने के कच्ची रास्ते में ले गया पुलिस टीम द्वारा उस रास्ते में भी पीछा करते देखकर उक्त वाहन का चालक वाहन को घने जंगल के मध्य में वाहन को छोड कर घने जंगल एवं रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया उक्त वाहन को गवाहो की उपस्थिति में चेक करने पर वाहन के पीछे सीट एवं डिक्की में काले रंग के कपडो से ढका कुल 33 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब मिला जिसके 30 पेटीयों में प्रत्येक में 50 नग पौवा कुल 1500 नग सभी में 180 एमएल भरा हुआ 270 बल्क लीटर कीमती 165000 रूपये एवं 03 पेटीयों में सभी पेटियों 12 नग कुल 36 नग सभी में 750 एमएल शराब भरा हुआ कुल 27 बल्क लीटर शराब कीमती 19620 रूपये मिलने गवाहो के समक्ष विधिसम्मत कार्यवाही कर 297 बल्क लीटर मध्यप्रदेश निर्मित गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब एवं घटना में प्रयुक्त बिना नंबर का स्कार्पियों वाहन सफेद रंग का कीमती 15,00,000 रूपये कुल कीमती 16,84,620 रूपये जप्त कर पुलिस कब्जा लिया गया अज्ञात फरार आरोपी के विरूद्व अप0 क्र0 19/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। फरार आरोपी एवं शराब तस्करी में लिप्त आरोपियों का पता तलाश पुलिस द्वारा सरगर्मी से जारी है पुलिस की इस कार्यवाही से शराब तस्कारो में हडकंप है यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

वरिष्ट अधिकारियों के मार्ग दर्शन में उक्त कार्यवाही में सायरब सेल से सउनि टैलेश सिंह, प्रआर. 1416 कमलेश श्रीवास्तव, आरक्षक चन्द्रविजय सिंह, त्रिभुवन यदु, जयपाल कैवर्त, सत्यनारायण साहू, कमलकांत साहू एवं थाना गातापार से सउनि रोहित रजक, प्र0 आर0 793 तेजान सिंह, प्र0 आर0 1330 सुरेश खुटे, आर0 950, 1595, डीआरजी बल, सीएएफ बल कैम्प घाघरा का सराहनीय योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page