लालपुर में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय सुरक्षित गर्भ समापन अधिकार दिवस

कवर्धा के समीपवर्ती गांव लालपुर में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय सुरक्षित गर्भ समापन अधिकार दिवस

कबीरधाम। बीते दिन 28 सितंबर 2021 मंगलवार को कवर्धा के समीपवर्ती गांव लालपुर में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षित गर्भ समापन अधिकार दिवस मनाया गया जिसमें गांव की महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में गांव में स्व सहायता समूह की महिलाओं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ व मितानिन दीदियों की गरिमा मई उपस्थिति रही ।
टी एन जी सेवन न्यूज व जनसहयता केंद्र एवं समा रिसोर्स ग्रुप फ़ॉर वुमन एण्ड हेल्थ, नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में पहुंची सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार दुर्गा सिंह ने पहुंची महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्हें मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने जागरूक किया एवं सुरक्षित गर्भ समापन के महिलाओं के अधिकार के बारे में जानकारी दी व महत्व को समझाया ।
वही कार्यक्रम में पहुंचे विभिन्न कार्यकर्ताओ ने भी महिलाओं को रोजगार व उनसे जुड़े अधिकारों से रूबरू कराया। कार्यक्रम में हिस्सा ले रही महिलाओं ने भी सुरक्षित गर्भ समापन को लेकर व जच्चा बच्चा के स्वास्थ्य को लेकर अपने विचार रखे व अन्य महिलाओं को भी जागरूक करने की बात कही । कार्यक्रम में गीता पाली (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केंद्र 1), लच्छन नेताम (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केंद्र क्रमांक 2), रूखमणी धुर्वे (मितानिन), आंचल पाली (समूह अध्यक्ष), ममता पटेल (समूह अध्यक्ष) आदि सक्रिय महिलाओं ने महती भूमिका निभाई।