नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान के नेतृत्व में पांडातराई में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस

नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान के नेतृत्व में पांडातराई में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस

पांडातराई : नगर पंचायत पांडातराई में अध्यक्ष फिरोज खान के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस के मौके पर गाड़ी और माइक के जरिए सभी नगर वासियों इससे से बचने का संदेश सभी वार्डों में दिया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान ने कहा हम सब को सिर्फ 1 दिन ही नशे से बचने का संदेश नहीं देना है बल्कि हर दिन हम सबको हमारे अपने जो नशे की लत से गिरफ्त है उन्हें इसके नकारात्मक प्रभाव और शारीरिक गंभीर बीमारी से बचना है हम सबको मिलकर इस धुम्रपान के खिलाफ जागरूकता लाना है और समाज को धूम्रपान के दुष्प्रभाव से अवगत कराना है जिससे हमारे अपने बच सके मुकीम को सब मिलकर काम करना है जिसे सब स्वस्थ रहें सब अच्छे रहे।धूम्रपान करने वालों से ज्यादा परिवार वालों को समस्या होती है क्योंकि जब परिवार के व्यक्ति गली मोहल्ले में जाते हैं गुजरते हैं तो दूसरे लोग उसे अजीब नजर से देखते हैं। हम सबका यही उद्देश्य होना चाहिए कि हम सब मिलकर इस धूम्रपान रोकने के लिए प्रयास करें और समाज में सुख और शांति बनी रहे।