शासकीय हाई स्कूल बैरख द्वारा ग्राम पंचायत बैरख के प्रांगण में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस

शासकीय हाई स्कूल बैरख द्वारा ग्राम पंचायत बैरख के प्रांगण में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस

बोड़ला : शासकीय हाई स्कूल बैरख द्वारा ग्राम पंचायत बैरख के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया गया । जिसमें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया जाता है । नशीली वस्तुओं और पदार्थों के निवारण हेतु संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 7 दिसंबर 1987 को प्रस्ताव पारित कर हर वर्ष 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा व मादक पदार्थों के निषेध दिवस मनाने का निर्णय लिया ।यह एक तरफ से लोगों में जन चेतना फैलाता है वहीं दूसरी ओर नशे के लती लोगों के उपचार की दिशायें में महत्वपूर्ण कार्य करता है । कार्यक्रम को सरपंच श्याम मसराम ने संबोधित करते हुए कहा कि “एक कदम नशा निरोध करने की ओर” हमें स्वयं एवं दूसरे को भी नशे से मुक्त रखते हुए गाँव को नशे से मुक्त रखते हुए गाँव को आदर्श गाँव बनाने हेतु पहल करना है । कार्यक्रम को शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री आजू राम धुर्वे ने कहा कि हमें हर हाल में नशे से दूर रहना चाहिए । प्रधान पाठक तीजराम विश्वकर्मा,परमेश्वर सोयाम शिक्षक शाला विकास समिति के सदस्य चैन सिंह धुर्वे,सुखराम एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।


