पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकार के द्वारा अंबेडकर नगर ज़िला अंतर्गत ,कटेहरी विधान सभा मे सघन जनसम्पर्क लगातार जारी
AP न्यूज़ : कांग्रेस ऑब्जर्वर एवं पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकार का अंबेडकर नगर ज़िला अंतर्गत ,कटेहरी विधान सभा मे सघन जनसम्पर्क लगातार जारी,विधायक चंद्राकर सेमरी न्याय पंचायत के विभिन्न ग्राम सेमरी,बड़े सेमरी,हिडी,पकडिया क्षेत्र मे ग्रामीणों के साथ की बैठक,ग्रामीणों को और कांग्रेस कार्यकर्ताओ को सम्बोधित कर कांग्रेस के घोषणां पत्र से भी अवगत कराया,और कांग्रेस प्रत्यासी के पक्ष मे भारी मतदान करने के लिए अपील की गई।