एनएसएस विशेष शिविर में नशा मुक्त भारत अभियान पर बौद्धिक परिचर्चा, समाज कल्याण योजनाओं की दी गई जानकारी


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़ :
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) खैरागढ़, डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदुराकुही की एनएसएस इकाइयों का संयुक्त सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम अवेेली में 30 जनवरी से आयोजित किया जा रहा है।
शिविर के अंतर्गत आयोजित बौद्धिक परिचर्चा में समाज कल्याण विभाग जिला खैरागढ़–छुईखदान–गंडई के प्रभारी सहायक संचालक के.के. पटेल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने नशा मुक्त भारत अभियान के उद्देश्य, प्रभाव और समाज में इसके महत्व पर स्वयंसेवकों एवं ग्रामीणों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा की।
श्री पटेल ने स्वयंसेवकों को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण, अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन राशि तथा विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियाँ प्रदान की जाती हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों से इन योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।
इससे पूर्व शिविर में शामिल डाइट खैरागढ़, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी हायर सेकेंडरी स्कूल खैरागढ़ एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदुराकुही के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम अवेली में समाज कल्याण योजनाओं को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही नशे के दुष्प्रभावों पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत अवेली के उपसरपंच कमलेश यादव, ग्राम प्रमुख खेलन साहू, पंच नरेंद्र सेन, सचिव दुलार साहू, भूतपूर्व सरपंच खोमलाल साहू, धनीराम साहू, राजेश्वरी साहू, आत्माराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि यह सात दिवसीय विशेष शिविर डाइट खैरागढ़ के कार्यक्रम अधिकारी के.के. वर्मा, विष्णु दास जोशी एवं महेश साहू के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है।


