ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया चिकन मटन दुकान को बंद कराकर चिन्हाकित स्थल में लगाने का निर्देश दिया गया ।

पंडरिया:- राजस्व,नगर प्रशासन एवम पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा नगर पालिका पंडरिया में मंदिरा दुकान के आसपास चखना दुकान को बंद कराया गया एवम नगर के रिहायसी क्षेत्र में संचालित चिकन मटन दुकान को बंद कराकर चिन्हाकित स्थल में लगाने का निर्देश दिया गया ।



