शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देश


बीज, खाद एवं कीटनाशक गुण नियंत्रण कक्ष स्थापित
कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में एवं कृषि विभाग द्वारा बीज, खाद एवं कीटनाशक गुण नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए है। उल्लेखनीय है कि जिले में खरीफ मौसम के लिए खाद, बीज एवं कीटनाशी दवाईयों का भंडारण समितियों एवं निजी विक्रेताओं के द्वारा किया जा रहा है। खेती के लिए गुणवत्ता युक्त खाद, बीज, कीटनाशक उपलब्ध कराये जाना अति आवश्यक है जिस हेतु जिला स्तर पर गुण नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
उप संचालक कृषि कार्यालय में संचालित गुण नियंत्रण कक्ष में विरेन्द्र कुमार डहरिया, अनुविभागीय कृषि अधिकारी खैरागढ़, लिखेश्वर तिवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं लोकेश्वर साहू ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में बीज, खाद, कीटनाशक में आपूर्ति एवं काला बाजारी के संबंध में कोई भी शिकायत होने पर तत्काल कृषि कार्यालय के गुण नियंत्रण कक्ष में शिकायत कर सकते है। शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिले में गुण नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बीज के 77 नमूने, खाद के 40 नमूने एवं कीटनाशी दवाई के 3 नमूने लिया जाकर विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला को प्रेषित की गई है। इसी क्रम में अगामी दिवस में नमूना लिया जावेगा। प्रेषित नमूना के अमानक होने की स्थिति में तत्काल विक्रय प्रतिबंध की कार्यवाही कीे जावेगी। इसके अलावा कृषि विभाग किसानों से अपील भी कर रहा है कि बीज, खाद कीटनाशक की आपूर्ति के संबंध में कोई भी शिकायत हो तो तत्काल सूचना देवे ताकि गुणवत्ता युक्त आदान समाग्री किसानो को उपलब्ध हो सके।