जिला पंचायत खैरागढ़–छुईखदान–गंडई में इस सप्ताह प्राथमिकता वाले कार्यों के त्वरित निष्पादन के निर्देश


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
खैरागढ़। जिला पंचायत खैरागढ़–छुईखदान–गंडई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल ने जिला पंचायत के अधिकारी–कर्मचारियों की समीक्षा बैठक में इस सप्ताह किए जाने वाले कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं समयबद्ध कार्य निष्पादन हेतु सभी संबंधित विभाग समन्वय के साथ कार्य करें।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जिन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए, उनमें प्रमुख रूप से सम्मेलन की राशि का हस्तांतरण, पंचों का प्रशिक्षण प्रारम्भ करना तथा SNA पोर्टल हेतु आवश्यक जानकारी भेजना शामिल है। इसके साथ ही क्वार्टर-2 DAR की शत-प्रतिशत प्रविष्टि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने खैरागढ़ विकासखंड में व्यक्तिगत शौचालयों की स्वीकृति, मनरेगा अंतर्गत ई-केवाईसी की प्रगति, पंचायतों के DEAF खातों को सक्रिय करने तथा नए अटल डिजिटल सुविधा केंद्र के MoU एवं संचालन प्रारम्भ करने पर विशेष ध्यान देने को कहा।
साथ ही समस्त पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास स्वीकृति, सभी पंचायतों में समर्थ पोर्टल में डाटा एंट्री प्रारम्भ करने, सभासार ऐप में प्रविष्टि, बंद खातों की जानकारी संकलन तथा कलकसा से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
शिक्षाकर्मी संविलयन पत्र जारी करने, जनपद पंचायत स्तर पर डेली लेबर की संख्या दस हजार तक करने, युक्तधारा पोर्टल में कार्ययोजना की प्रविष्टि तथा पंचायत सचिवों के वेतन का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने पर भी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं, ताकि शासन की योजनाओं का लाभ आमजन तक समय पर पहुंच सके। लापरवाही या विलंब की स्थिति में संबंधितों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

