स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत स्वच्छता शुल्क यूजर चार्ज वसूली हेतु शिविर आयोजन के निर्देश खैरागढ़–छुईखदान–गण्डई।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
जिला खैरागढ़–छुईखदान–गण्डई अंतर्गत जनपद पंचायत खैरागढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत प्रति परिवार से स्वच्छता शुल्क (यूजर चार्ज) की वसूली सुनिश्चित करने हेतु विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
जारी निर्देशों के अनुसार, जनपद पंचायत खैरागढ़ क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिव को अपने-अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र में दिनांक 12 जनवरी 2026 (सोमवार) एवं 13 जनवरी 2026 (मंगलवार) को प्रातः 10:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक ग्राम पंचायत भवन अथवा ग्राम पंचायत द्वारा चयनित स्थल पर स्वच्छता शुल्क यूजर चार्ज वसूली शिविर आयोजित करने के लिए कहा गया है।
शिविर के सफल आयोजन हेतु संबंधित ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया गया है कि वे कोटवार के माध्यम से मुनादी कराकर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। साथ ही ग्राम संगठन एवं महिला स्वयं सहायता समूहों का सहयोग लेते हुए स्वच्छता शुल्क यूजर चार्ज की वसूली कार्य को प्रभावी ढंग से संपन्न करें।
निर्देशों में यह भी स्पष्ट किया गया है कि उक्त तिथियों में आयोजित वसूली शिविर की संपूर्ण जानकारी के साथ सभी सचिव दिनांक 15 जनवरी 2026 को आयोजित सचिवों की बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर जानकारी प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
इस संबंध में क्षेत्रीय समन्वयक एवं पीआरपी (सर्व संकुल), जनपद पंचायत खैरागढ़ को भी सूचना प्रदान कर दी गई है तथा उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने संगठन, समूह एवं महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को समय रहते सूचना देकर ग्राम पंचायत में स्वच्छता शुल्क यूजर चार्ज जमा करने हेतु प्रेरित करें।
प्रशासन द्वारा कहा गया है कि स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु स्वच्छता शुल्क संग्रहण अत्यंत आवश्यक है, अतः सभी संबंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि निर्धारित तिथियों में शिविर का आयोजन कर लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करें।

