मन लगाकर पढ़ने व आदर्श विद्यार्थी के गुण आत्मसात करने किया प्रेरित
पंडरिया – ब्लॉक के अंतर्गत शसकीय हाई स्कूल सोमनापुर नया मे कक्षा 10 वी के 73 विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त कनिष्ठ छात्र छात्राओं द्धारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम आकर्षक खेल आयोजित किया गए।गौरतलब है कि एक मार्च से बोर्ड परीक्षा आयोजित हो रही है।
परीक्षा पूर्व तैयारी के लिए कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को छोड़ दिया गया है।कार्यक्रम की शुरुवात संस्था प्राचार्य द्वारा मां सरस्वती के तैलचीत्र पर माल्यार्पण कर की गई। इसके पश्चात् कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने दो वर्षो में अध्ययन के दौरान बेहतरीन शैक्षिक वातावरण के लिए अपना अपना अनुभव साझा किया। प्राचार्य संतोष कुमार साहू द्वारा सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ परीक्षा में अच्छे अंकों से पास होने की अग्रिम बधाई दी गई।
प्रधान पाठक पवन कुमार चांदसे द्धारा बच्चो को मन लगाकर पढ़ाई करने तथा एक आदर्श विद्यार्थी के सभी अच्छे गुणों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। संकुल समन्वयक एस पी डडसेना ने बच्चो को प्रतिस्पर्धात्मक भावना के विकाश के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्राचार्य संतोष कुमार साहू, प्रधान पाठक बी आर बांधकर, पवन कुमार चांदसे,व्याख्याता योगेश कुमार गुरू दीवान, महेंद्र कुमार, एस पी डडसेना, ज्योति ध्रुव, शकुन पाटले, महेश जायसवाल, कार्तिक राम खूंटे, प्रताप सिंह राठौर,रोशनी पटेल, अमर पटेल एवम समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।