ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया कुकुदुर:सिंगपुर में ग्राम भ्रमण कर टीकाकरण के लिए किया प्रेरित।

पंडरिया कुकुदुर:सिंगपुर में ग्राम भ्रमण कर टीकाकरण के लिए किया प्रेरित।

खेलो की नर्सरी के रूप में नामचीन सिंगपुर में आज पंडरिया बी एम ओ डॉ राज ,डॉ डी आर शर्मा ,दल प्रभारी राजर्षि पांडेय ,राधा धुर्व , ईश्वर धुर्वे, चंद्रशेखर सोनी सिस्टर परमेश्वरी पन्द्राम ,लक्ष्मी ओगरे ,रामकली एवम आगनबाड़ी कार्यकर्ता एवम ग्राम के जागरूक लोगो के साथ ग्राम भ्रमण कर ग्रामवासियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया ।ग्रामवासी को डॉ राज एवम दल के द्वारा कोविड टीकाकरण के बारे में विस्तृत रूप से समझाया गया एवम उनके प्रश्नों को समाधान किया गया ।ग्रामवासी जो 45 प्लस के छूट गए थे वे पंचायत पहुचकर टीकाकरण करवाये।बी एम ओ डॉ राज ने टीकाकरण दल को ग्रामवासियों से सतत संपर्क कर उन्हें प्रेरित करते रहने को कहा ।
