कवर्धा :- आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित युवा सेवा संघ कवर्धा द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में निकाली देशभक्ति व संस्कृति-रक्षा वाहन यात्रा

आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित युवा सेवा संघ ने निकाली देशभक्ति व संस्कृति-रक्षा यात्रा

कवर्धा :- संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित युवा सेवा संघ द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देशभक्ति व संस्कृति-रक्षा वाहन यात्रा निकाली गयी। श्री योग वेदांत सेवा समिति कवर्धा जिला-कबीरधाम छ-ग- के तत्वावधान में निकाली गयी इस यात्रा में देश व संस्कृति की रक्षा में महत्त्वपूर्ण योगदान देनेवाले संतों-महापुरुषों व शहीदों के श्रीचित्रों, भारतीय संस्कृति की महिमा को प्रकट करती झाँकियों व बैनरों से सुसज्जित वाहन विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। देशभक्ति व संस्कृति की महानता से ओतप्रोत गीतों को गुनगुनाते हुए युवा सेवा संघ के युवकों की यह यात्रा जहाँ से निकली लोगों को सत्पथ पर चलने की प्रेरणा दे गयी।

यात्रा के दौरान देशवासियों को सच्ची आजादी के पथ पर चलानेवाले, सुखमय, आनंदप्रद व निरोग जीवन की राह दिखानेवाले, राष्ट्र व धर्म निष्ठा तथा ईश्वर भक्ति बढ़ानेवाले अनमोल ज्ञान से सम्पन्न सत्साहित्य का भी वितरण किया गया। स्थान-कालीबड़ा [रतन ठाकुर बड़ा] मंदिर से प्रारम्भ होकर बाइक रैली यात्रा दर्रीपारा,नवीन बाजार,गुरु नानक चौक,सिग्लन चौक, लोहरा नाका, एसपी ऑफिस,दुर्गावती चौक में माल्यार्पण ]करपात्री चौक,एकता चौक,सिग्लन चौक, राजमहल चौक में भारत माता में माल्यार्पण करते हुये संत आशारामजी बापू आश्रम,भोरमदेव कवर्धा में समापन हुआ ।
रामक्रृष्णा साहू जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक -05 ने बताया कि पूज्य संत श्री आशारामजी बापू चाहते हैं कि देशवासी विदेशियों का अंधानुकरण करके अपने पूर्वजों-संतों-महापुरुषों द्वारा दिखाये गये महानता के मार्ग को न भूलें । देशवासी बौद्धिक व मानसिक गुलामी के शिकार होकर दीन-हीन न बनें बल्कि अपने देश, धर्म व संस्कृति के ज्ञान-प्रकाश से जीवन को प्रकाशित करें । वे अपनी आत्ममहिमा में जगें और जन्म-मरण के चक्र से छूट जायें ।पूज्य बापूजी कहते हैं : “आपका तन तंदुरुस्त, मन प्रसन्न एवं बुद्धि परमात्मा में अचल एवं दृढ़ रहे – यह सच्ची आजादी पाना जरूरी है । हे भारतवासियो ! उठो, जागो एवं अपनी असली आजादी की ओर कदम आगे बढ़ाओ ।”

समाज की आध्यात्मिक उन्नति और उसके सर्वांगीण विकास के लिए संत श्री आशारामबापू जी ने पिछले पांच दशकों से अथक प्रयास किए हैं तथा विभिन्न प्रकल्प चलाये हैं और इनके संचालन के लिए कई विभागों की स्थापना की है । इन्हीं विभागों में से एक है ‘युवा सेवा संघ’।
आज जबकि देश के कई युवा अपने आदर्शों और संस्कारों से च्युत होकर, व्यसनों और कई प्रकार की बुराइयों के शिकार होकर परिवार, समाज व देश के लिए भाररूप बन रहे हैं । ऐसे में पूज्य बापूजी के मार्गदर्शन में संचालित ‘युवा सेवा संघ’ से जुड़कर देश के हजारों-हजारों युवा सत्पथ पर अग्रसर हो रहे हैं और पूज्य बापूजी की प्रेरणा से चल रहे समाजोत्थान के विभिन्न कार्यों,जैसे -व्यसनमुक्ति अभियान, पर्यावरण सुरक्षा अभियान, मातृ-पितृ पूजन व तुलसी पूजन दिवस, युवाधन सुरक्षा अभियान, गौसेवा, गरीबों में भंडारे- भोजन करो भजन करो साथ में दक्षिणा पायो, प्राकृतिक आपदाओं में मदद , महिला उत्थान मंडल ,कैदी उत्थान ,सत्सहिय वितरण अभियान,ऋषिप्रसाद अभियान, जेल में रक्षाबंधन आदि कार्यक्रम आदि से जुड़कर अपना व समाज का जीवन उन्नत कर रहे हैं।
पूज्य बापूजी ने देश व समाज की भलाई के लिए अपना पूरा जीवन लगाया है लेकिन जिन असामाजिक तत्त्वों से समाज की उन्नति नहीं देखी जाती उन्होंने षड्यंत्र के तहत बापूजी को जेल भिजवाया है। पूज्य बापूजी निर्दोष हैं, उन्हें शीघ्रातिशीघ्र रिहा किया जाना चाहिए।
यात्रा की पूर्णाहुति महाआरती के साथ हुई। इस यात्रा में श्री योग वेदांत सेवा समिति कवर्धा के अध्यक्ष भागवत साहू, उपाध्यक्ष-लक्षमन चंद्रवंशी कोषाध्यक्ष-कलेशवर वर्मा ,गणेश साहू ,बालसंस्कार सेवाधारी आकाश राजपूत,कोमल निर्मलकर ,महेंद्र लांझी ,रामफल ,गुनीराम,भरतसाहू एवं युवा सेवा संघ सेवाधारी – तोकेश्वर साहू,कुलेश्वर मानिकपुरी,तथा बड़ी संख्या में युवा सेवा संघ सेवाधारी उपस्थित थे ।
प्रचारप्रमुख/मीडिया प्रभारी- कृष्णाकुमार धुर्वे
युवा सेवा संघ कवर्धा।




