जिला प्रशासन द्वारा कोविड महामारी की रोकथाम के लिए कबीरधाम जिले में किया जा रहा है नवाचार
कवर्धा, 13 मई 2021। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रमेश कुमार शर्मा ने कोरोना वायरस, कोविड-19 की चेन को तोड़ने के लिए जिले के संबंधित अधिकारियों को गावों में कोटवार के माध्यम से मुनादी कराने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि कबीरधाम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में वृद्धि हो रही है, चूंकि ग्रामीण क्षेत्रों में व्यक्ति सामान्यतः निस्तारी तालाब में स्नान करते हैं। ऐसे में किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के स्नान से अन्य ग्रामीणों पर संक्रमण के फैलाव से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे व्यक्ति जो कि कोरोना जाँच में पॉजिटिव आ गए हैं व होम आईसोलेशन में हैं। उनके परिजन, संपर्क में आए व्यक्तियों का ग्रामीण क्षेत्रों के निस्तारी तालाब में स्नान करने से संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। संक्रमण के फैलाव से रोकथाम के लिए सभी ग्रामों में कोटवारों के माध्यम से निम्नानुसार मुनादी कराने के निर्देश दिए है कि “ होम आईसोलेशन वाले संकमित व्यक्ति घर में ही स्नान करें एवं निस्तारी तालाब में नहाने के लिए अन्य ग्रामीण बाल्टी, मग्गा लेकर जाएंगे। तालाब या स्नान घाट से थोड़ी दूर नहाएँगे ताकि संक्रमित व्यक्ति के नहाने के बाद भी पानी तालाब में जाकर न मिले और तालाब का पानी दूषित न हो एवं अन्य ग्रामीणों के संक्रमित होने की संभावना न रहे।