शिक्षा में नवाचार माहभर स्कूल आने वाले 50 बच्चे हुए पुरस्कृत
AP न्यूज़ पंडरिया– वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय हाई स्कूल सोमनापुर नया मे प्राचार्य संतोष कुमार साहू के मार्गदर्धन में बच्चो को शिक्षा की मूलधारा में जोड़ने के लिए विविध शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से नवाचार किया जा रहा है। प्रार्थना स्थल पर प्रतिदिन श्लोक एवम सुक्तिया का वाचन करते हैं। इसके लिए बच्चे उत्साहित रहते हैं। इसी क्रम में शाला में माहभर उपस्थित रहने वाले बच्चो को माह के अंत में पुरस्कृत किया जाता है, ताकि नियमित रूप से स्कूल आने के लिए बच्चे उत्साहित रहे। शासकीय हाई स्कूल सोमनापुर नया मे बच्चो की कुल दर्ज संख्या177 है। जिसमें से माह सितम्बर में 50 बच्चे को सर्वाधिक उपस्थिति के लिए पुरस्कृत किया गया।
इसी क्रम में शाला में कक्षा वार वर्ष भर सर्वाधिक उपस्थिति देने वाले बच्चो को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाता है। इसके चलते उपस्थिति को लेकर छात्र छात्राओं मे एक अलग तरह के स्पर्धा देखने को मिलती है कि कौन पूरे माह भर उपास्थित रहता है शाला के कुछ बच्चे ऐसे हैं जो वर्ष भर अपनी उपस्थिति बनाए रखते हैं। जिनका प्रतिफल यह हो रहा है कि शाला में बच्चो की उपस्थिति शत प्रतिशत रहते हैं।शिक्षको का यह प्रयास भी सराहनीय हैं। इस अनुकरणीय कार्य के लिए व्याख्याता ज्योति ध्रुव, योगेश कुमार गुरुदिवान, महेन्द्र कंठले, शकुन पाटले का योगदान रहा हैं।