किसानों को सूचित करते हुए, भूअर्जन के पुराने लंबित प्रकरणों का मुआवजा तत्काल भुगतान करें- कलेक्टर


खैरागढ़: कलेक्टर ने किसानों को भू-अर्जन के पूर्व-लंबित मुआवजा राशि बाँटने दिए निर्देश
किसानों को सूचित करते हुए, भूअर्जन के पुराने लंबित प्रकरणों का मुआवजा तत्काल भुगतान करें- कलेक्टर
अनुभाग छुईखदान के 10 परियोजनाओं के 36 भूधारकों के राशि 7.75 लाख के चेक है तैयार, आकर ले जाये किसान
खैरागढ़ : 17 मई 2023
जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कलेक्टर गोपाल वर्मा ने विभिन्न परियोजनाओं के तहत भूअर्जन के पुराने लंबित प्रकरण को निकलवाकर मुआवजा भुगतान के निर्देश दिए है। लंबे समय से किसानों को भूअर्जन के अंतर्गत मुआवजे की राशि नहीं मिल पाई थी, जिससे किसान मुआवजे की राशि को लेकर चिंतित थे। जानकारी मिलने पर कलेक्टर गोपाल वर्मा ने बैठक में राजस्व अधिकारियों को मुआवजा देने के निर्देश दिए।
किसानों को सूचित करते हुए, भूअर्जन के पुराने लंबित प्रकरणों का मुआवजा तत्काल भुगतान करें-कलेक्टर
केसीजी कलेक्टर गोपाल वर्मा ने बैठक में छुईखदान राजस्व अनुभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि-“किसानों को सूचित करते हुए, भूअर्जन के पुराने लंबित प्रकरणों का तत्काल भुगतान करें।” निर्देशानुसार अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व छुईखदान ने सम्बंधित किसानों की सूची और धनादेश तैयार कर ली है। इसमें सुरही नहर विस्तार परियोजना अंतर्गत कुल 15 प्रभावित किसान है। चारभांठा जलाशय परियोजना में एक किसान, पिपरीया जलाशय परियोजना में पांच किसान, साल्हेवारा जलाशय परियोजना में दो किसान, टेकापार जलाशय परियोजना में एक किसान, जीराटोला परियोजना में पांच किसान, पंडरिया जलाशय परियोजना में तीन किसान, मानिकचौरी डायवर्सन में दो किसान आदि सम्मिलित है। अधिक जानकारी के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व छुईखदान से सम्पर्क कर सकते है।
अनुभाग छुईखदान के 10 परियोजनाओं के 36 भूधारकों के राशि 7.75 लाख के चेक है तैयार, आकर ले जाये किसान
कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार छुईखदान राजस्व अनुभाग के लगभग 10 परियोजनाओं के 36 भूधारकों को 7लाख 75 पचहत्तर हजार, सात सौ इक्यासी रुपये, भूअर्जन के पुराने लंबित प्रकरण के धनादेश तैयार कर लिया गया है। किसान अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व छुईखदान में चस्पा सूची के अनुसार नामों का मिलान और सत्यापन करके धनादेश प्राप्त कर सकते है। सूची के कुछ किसानों के नाम व राशि इस प्रकार है- सुरही जलाशय परियोजना में ग्राम भरदागोंड से जगेसर पिता कंगलू राशि 1900, कृष्णा पिता फेरू़ राशि 2850, विचारपुर से ठाकुर राम राशि 14777, ग्राम रोड़ अतरिया से भीखम पिता समारू मुआवजा राशि 3242, सियाराम पिता हल्लू 18859, तमस पिता राजाराम 1852, नाबा. मोकरन पिता सुरेश वगै. 9030, सुदामा पिता झुमुक 20375, शत्रुहन पिता झुमुक 3705, गीतालाल पिता हल्लू 1960, राजूलाल पिता हल्लू 12040, श्यामलाल पिता हल्लू 6020, डाराबाई पिता रामाधीन 34498, तिरिथ पिता रामचरण राशि 18754, ग्राम सीताडबरी से सुरूज पिता सालिक मुआवजा राशि 241 रुपये।
चारभांठा जलाशय परियोजना में एक किसन पुदुक पिता ठाकुर राम ग्राम चारभांठा मुआवजा राशि 6215,
पिपरीया जलाशय परियोजना में पांचा किसानों ग्राम पदमावतीपुर से मुखौतिन पति कंसू मुआवजा राशि 7366, रामाधार पिता हन्नू 2265, ग्राम गढबंजा से मेहतरीन पिता घसिया वगै. राशि 279, ग्राम खैरबना से देवानंद पिता देवेन्द्र वगै. राशि 6454, ग्राम पिरचाटोला से कुजू पिता बैसाखू राशि 4708 है। साल्हेवारा जलाशय परियोजना में दो किसानों ग्राम बरबसपुर बिसनाथ पिता जग्गू वगै. मुआवजा राशि 1522, ग्राम बरबसपुर से बिसौहा पिता पदुम वगै. राशि 3554, टेकापार जलाशय परियोजना में एक किसान ग्राम रामपुर नवागांव बृजमोहन पिता रिखीराम वगै. मुआवजा राशि 4080,
जीराटोला परियोजना में पांच किसानों ग्राम जीराटोला से संतराम पिता मंगलू वगै. मुआवजा राशि 1339, जितेन्द्र पिता तोमरसिंग राशि 657, बहादुर वगै. राशि 1785, कंवल पिता गौतम राशि 26078, गजानंद पिता रामचंद राशि 8765, पंडरिया जलाशय परियोजना में तीन किसानों ग्राम भरदागोड से घेवरचंद पिता सुगालचंद वगै. मुआवजा राशि 50053, राधेलाल पिता पल्टन वगै. राशि 19154, ग्राम विचारपुर से पुरानिक पिता बैसाखु राशि 274, मानिकचौरी डायवर्सन में दो किसानों ग्राम गर्रा जलकीबाई पिता कृतराम मुआवजा राशि 1038, कंवलबाई पिता हीरालाल मुआवजा राशि 1728, पेण्डरवानी माईनर में एक किसन फिरतूराम पिता जनक ग्राम बरबसपुर मुआवजा राशि 10272 सुतियापाठ परियोजना में एक किसान भूलाराम पिता घुरवा ग्राम चिलगुडा मुआवजा राशि 1495 है।