कोरोना महामारी के संभावित तीसरी लहर से बचने हेतु ABVP पांडातराई के कार्यकर्ताओं द्वारा मिशन आरोग्य “जतन” के अंतर्गत वनांचल बैगा आदिवासी को दिया गया जानकारी

कोरोना महामारी के संभावित तीसरी लहर से बचने हेतु ABVP पांडातराई के कार्यकर्ताओं द्वारा मिशन आरोग्य “जतन” के अंतर्गत वनांचल बैगा आदिवासी को दिया गया जानकारी
AP न्यूज पंडरिया,पांडातराई : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् छत्तीसगढ़ प्रान्त के आह्वान पर जतन जन आरोग्य अभियान के तहत् अभाविप इकाई पांडातराई, कबीरधाम के कार्यकर्ताओं द्वारा मिशन आरोग्य “जतन” के अंतर्गत अंचल के वनांचल बैगा आदिवासी क्षेत्रों में पहुँचकर कोरोना महामारी के संभावित तीसरी लहर से बचने एवं आमजन को बच्चों को बचाये रखने के उपायों के बारे में जानकारी दी। तुषार चन्द्रवंशी ने बताया की यह अभियान 11 जुलाई से प्रारंभ होकर 22 जुलाई तक पुरे प्रदेश के सभी इकाई पर चलेगा जिसमें संभावित कोरोना की तीसरी लहर से किलकारी को सुरक्षित रखने गांवों में 100% टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने एवं वायरस से बचाव के उपायों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा । इसी के तारतम्य में दिनाँक 13/07/2021 को महली,बैगाटोला एवं अन्य बैगा बस्तियों में अभाविप पांडातराई के कार्यकर्ता पहुंचकर चर्चा किए। आगामी दिनों में पांडातराई क्षेत्र के सभी गांवों तक इस अभियान को पहुंचाने का प्रयास रहेगा।इस अभियान मे प्रमुख रुप से नगर कार्यकारिणी सदस्य तुषार चन्द्रवंशी, नीलकमल,देव साहु, योगेश दास, मोहित, अरविंद एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पंडरिया प्रतिनिधि टीकम निर्मलकर कि रिपोर्ट