ChhattisgarhINDIAKabirdhamखास-खबर

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं तथा महिलाओं को दी गई उनके अधिकार की जानकारी

कवर्धा, 24 जनवरी 2022। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज ऑनलाईन माध्यम तथा भौतिक माध्यम से कुल 5 शिविरों का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम द्वारा किया गया, जिसमें लाभान्वितों की संख्या 2000 रही। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में जिला एवं पण्डरिया तहसील स्तर में श्रीमती नीता यादव, जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरणके दिशा-निर्देश में उक्त शिविरों का आयोजन किया गया। जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष, द्वारा ऑनलाईन माध्यम से कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया। प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है।
जिला न्यायाधीश श्रीमती नीता यादव द्वारा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि वर्ष 2008 में महिला और बाल विकास मंत्रालय तथा भारत सरकार द्वारा भारतीय समाज में लड़कियों के समक्ष आने वाली असमानताओं के बारे में जन जागरूकता फैलाने के लिये यह दिवस शुरू किया गया था।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम श्री अमित प्रताप चन्द्रा द्वारा ऑनलाईन माध्यम से जिले के समस्त स्कूलों, कॉलेजों की छात्राओं तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला कर्मचारी को उनके विधिक अधिकारों की जानकारी दी गई। साथ ही महिलाओं के कानूनी अधिकार संबंधी ई-बुक का वितरण भी जिला स्तरीय अधिकारियां के माध्यम से किया गया। अन्य कार्यक्रमों में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशगण श्री आलोक कुमार, श्रीमती स्वर्णलता टोप्पो, श्री पंकज कुमार शर्मा एवं श्री वेन्सेस्लास टोप्पो तथा पण्डरिया न्यायालय के न्यायाधीश श्री अविनाश कुमार दुबे द्वारा ऑनलाईन माध्यम से विभिन्न शासकीय स्कूलों की छात्राओं को विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें मुख्य रूप से उनके संवैधानिक अधिकारों के साथ ही साथ विभिन्न कानूनों के अन्तर्गत प्राप्त अधिकारों जैसे- शिक्षा का अधिकार कानून, समानता का अधिकार, दैहज प्रतिषेध अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम आदि कानूनों की जानकारी सरल भाषा में दी गई साथ ही मुख्य रूप से पाक्सो अधिनियम के संबंध में श्री वेन्सेस्लास टोप्पो द्वारा कानून की जानकारी देते हुए इन अपराधों के बाद बच्चियों के समक्ष उत्पन्न विषम परिस्थितियों के संबंध में जानकारी देते हुए इन अपराधों के प्रति छात्राओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में जिला शिक्षा अधिकारी श्री राकेश पाण्डेय, शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग तथा जिला राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती डॉ. कामती सिंह परिहार के साथ ही साथ पी.एल.व्ही. श्री हरिराम यादव, श्री तरूण सिंह ठाकुर, श्रीमती प्रभा गहरवार, श्री हेमन्त चन्द्रवंशी एवं श्री चन्द्रकांत यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page