कवर्धा:मेला-मड़ाई देखने आए ग्रामीणों को दी गई राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना और कार्यक्रमो की जानकारी।

VIKASH SONI

वनांचल ग्राम कामठी के मड़ाई मेले में लगी राज्य सरकार की विकास फ़ोटो प्रदर्शनी

मेला-मड़ाई देखने आए ग्रामीणों को दी गई राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना और कार्यक्रमो की जानकारी

कवर्धा, 11 मार्च 2020। कबीरधाम जिले के बैगा आदिवासी बाहुल्य पंडरिया जनपद पंचायत के सुदूर वनांचल ग्राम कामठी में आज महा शिवरात्रि पर्व पर आयोजित मड़ई-मेला के दिन जनसंपर्क विभाग द्वारा फ़ोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया गया। मेला मड़ाई देखने आए सैकड़ो ग्रामीणों ने फ़ोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। शिविर में जनपद पंचायत स्तर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के माध्यम से लोककल्याण कारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

कबीरधाम जिले के 10 बड़े हाट-बाजारों में सूचना शिविर और फ़ोटो प्रदर्शनी लगाई जा रही है। छायाचित्र प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के संबल, किसान गाइड सहित अन्य प्रचार समाग्रियों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ श्री नवीन भट्ट, जनसंपर्क विभाग के सहायक जनसंपर्क अधिकारी गुलाब डड़सेना, कामठी के सरपंच श्रीमती मोहर बाई पटेल, जनपद के विनोद सोनी, प्रकाश कश्यप, होरीलाल देवांगन, ग्राम सचिव श्री रामेश्वर सोनवानी द्वारा ग्रामीणों को छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी के कियान्वयन, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, आदर्श गोठान, बिजली बिल हाफ योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, अल्पकालिन ऋण, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीडीएस, कृषि विभाग के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। हाट-बाजार करने आए ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों तथा बच्चों ने जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई राज्य सरकार की उपलब्धियों पर आधारित फ़ोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

फ़ोटो प्रदर्शनी में क्या खास

छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी के कियान्वयन, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, आदर्श गोठान, बिजली बिल हाफ योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, अल्पकालिन ऋण, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीडीएस, कृषि विभाग के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित की गई है। ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन कर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पाकिस्तान: भीड़ ने घेरकर 13 साल की बच्ची का करवाया धर्म परिवर्तन, मौलवी ने करवा दिया निकाह

ताजा मामला सामने आया है सिंध के घोटकी से, जहां धर्म परिवर्तन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यहां कविता बाई नाम की एक 13 साल की लड़की को स्थानीय मुस्लिमों ने जबरन अगवा कर लिया। 

You May Like

You cannot copy content of this page