सचिवों को दी गई डिजिटल साक्षरता की जानकारी — ग्राम पंचायतों में अब होंगे कार्य डिजिटल मोड में


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
खैरागढ़- जिला पंचायत खैरागढ़–छुईखदान–गंडई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल के निर्देशन में सचिवों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सचिवों को डिजिटल साक्षरता एवं ई-गवर्नेंस की जानकारी दी गई।
बैठक में श्री पटेल ने सचिवों की डिजिटल कार्यकुशलता परखते हुए पूछा कि कितने सचिव व्हाट्सएप ग्रुप बनाना, एडमिन बनाना, स्कैन कर पीडीएफ तैयार करना, ईमेल भेजना, यूपीआई-पेटीएम उपयोग, जिओ टैगिंग, वीडियो एडिटिंग, गूगल मैप, प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करना और सीसीटीवी मोबाइल व्यू जैसे डिजिटल कार्य जानते हैं।

उन्होंने कहा कि भविष्य में ग्राम पंचायतों के सभी शासकीय कार्य डिजिटल मोड में किए जाएंगे, इसलिए सचिवों को डिजिटल तकनीक में दक्ष बनना आवश्यक है।
इस अवसर पर उप संचालक पंचायत गीत कुमार सिंह ने विभागीय पोर्टल और मोबाइल एप जैसे ग्राम सभासार, संपदा एप, समर्थ पंचायत पोर्टल, अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र, एसएनए पोर्टल आदि में ऑनलाइन प्रविष्टि की प्रक्रिया समझाई। उन्होंने बताया कि ग्राम सभा सार पोर्टल में दो दिवस के भीतर प्रविष्टि एवं अन्य पोर्टलों में 30 अक्टूबर तक एंट्री पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला अंकेक्षक मोहित राम ध्रुव, जिला पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी, जनपद पंचायत खैरागढ़ एवं छुईखदान के सचिव तथा शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

