

नई दिल्ली । पेट्रोल और डीजल की कीमतें रविवार को 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दी गईं। लगातार चौथे दिन हुई इस वृद्धि के बाद पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की महंगाई ने नया रिकॉर्ड बना लिया है। पेट्रोल तो हवाई जहाज में भरे जाने वाले एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) से 33 प्रतिशत ज्यादा महंगा हो गया है। एटीएफ करीब 79 रुपये का एक लीटर है, और दिल्ली में पेट्रोल 105 रुपये के पार जा चुका है।
अधिकतर राज्यों में डीजल और पेट्रोल के लीटर 100 के पार
सितंबर के आखिरी हफ्ते से अब तक पेट्रोल 16 और डीजल 19 बार महंगा किया गया। इस अवधि में पेट्रोल 4.65 रुपये और डीजल 5.95 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ। नई वृद्धि के बाद देश की सभी राजधानियों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है। डीजल भी कई राज्यों में 100 रुपये के ऊपर हो चुका है या इसके करीब है। 4 मई से 17 जुलाई के बीच भी इसी प्रकार की वृद्धि के बाद पेट्रोल की कीमतें 11.44 और डीजल की कीमतें 9.14 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई थी।
वहीं, केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि पेट्रोलियम की कीमतों पर नियंत्रण के लिए हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार को कहा था कि कोरोना महामारी से पहले के मुकाबले अब पेट्रोल की खपत 10 से 15 प्रतिशत और डीजल की खपत 6 से 10 प्रतिशत बढ़ चुकी है। उन्होंने कहा था कि सरकार कीमतें स्थिर रखने के लिए काम कर रही है। हालांकि बढ़ती कीमतों के बारे में उन्होंने कुछ और नहीं कहा।