World
तुर्की में Indian Army ने “ऑपरेशन दोस्त” के तहत शुरू किया 24×7″फील्ड अस्पताल”, बचेंगी कई जिंदगियां

तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में भारत तुर्की का सबसे बड़ा मददगार साबित हुआ है। सेना के कई विमान और भारी मात्रा में दवाएं, राहत सामग्री व चिकित्सक और राहत दल पहले दिन से ही तुर्की में मानवता की मदद कर रहे हैं।