World
India-Nepal VS China: चीन ने नेपाल को दिया ‘धोखा’, अब भारत करेगा उसका ये सपना साकार, पीएम मोदी ने दिया तोहफा

India-Nepal Electricity Project: नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देऊबा ने एनएचपीसी के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी, जिसमें सुदूर पश्चिमी प्रांत में 750 मेगावाट की पश्चिमी सेती स्टोरेज हाइड्रोपावर परियोजना और 450 मेगावाट की सेती नदी-6 हाइड्रोपावर परियोजना का अध्ययन करने की बात कही गई है।