ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर

वनांचल के ग्राम बदना में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया ।

कुई-कुकदुर- मिडिल स्कूल प्राथमिक शाला बदना में  दोनों संयुक्त रूप से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया,ध्वजारोहण पश्चात छात्र छात्राओं की रैली निकाली गई तत्पश्चात भाषण, गीत, कविता कार्यक्रम हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतराम यादव अध्यक्षता श्रीमती धना बाई, विशिष्ट अतिथि अजय सिंह यादव, संतु राम यादव रामाधीन मरावी ,महादेव मरावी,महादेव मरावी, फागूराम मरावी, समलू टेकाम,बनिया, श्रीमती सुमित्रा बाई, श्रीमती निर्मला यादव, श्रीमती समरतिन बाई  धुर्वे, श्रीमती रामकली विश्वकर्मा, श्रीमती नरमादिया बाई मरावी,श्रीमती मंगली बाई ,श्रीमती सोहद्री बाई, विजय, पतिराम यादव,गुलाब सिंह धुर्वे, सुलाब सिंह धुर्वे,श्रीमती धीरजा बाई धुर्वे,इतवारी पुशाम,सहदेव मरावी,भुकलु यादव,गणेशराम मरावी सहित अशोक मरावी महीडबरा,महरसिंह धुर्वे, महासिंह  धुर्वे,शिवनाथ यादव, परमा यादव,रैतुराम, गंगाराम, चैतराम इत्यादि उपस्थित रहे ।
पूर्व छात्र अशोक कुमार ग्राम महीडबरा के द्वारा कक्षा 8 वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 1000/- रूपये नगद एवम आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को  पेन कापी की सहायता पहुँचाने का घोषणा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में शिक्षक लवकुमार परस्ते,प्रधान पाठिका श्रीमती रामप्यारी परस्ते ,मनोज नागवंशी के विशेष मार्गदर्शन एवं सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page