ChhattisgarhINDIAKabirdhamखास-खबर
भाजपा मंडल पंडरिया द्वारा स्थानीय मुद्दों के सम्बंध में अनिश्चितकालीन धरना: अजीत चंद्रवंशी


भाजपा मंडल पंडरिया द्वारा स्थानीय मुद्दों के सम्बंध में अनिश्चितकालीन धरना में जिला भाजपा कोषाध्यक्ष एवम पंडरिया मण्डल प्रभारीअजीत चन्द्रवँशी ने कहा कि पंडरिया में स्थानीय मुद्दा के लिए मण्डल के द्वारा किया गया अनिश्चितकालीन धरना से आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए सार्थक पहल हो इसके लिए पंडरिया भाजपा मंडल के पदाधिकारियों एवम समस्त कार्यकर्ता बधाई के पात्र है
विपक्ष की भुमिका में जनता के मूलभूत सुविधाएं मिले एवम जहाँ सत्तापक्ष की कार्य जनहित में नही है उसे सजग प्रहरी के रूप में सामने लाना कर्त्तव्य है
धरना के तीसरे दिन उपस्थित सांसद प्रतिनिधि नवलकिशोर पांडेय , महामंत्री पद्मराज़ टण्डन,रविश सिंह , कल्याण सिंह पूर्व मण्डल अध्यक्ष,खेमसिंहठाकुर,प्रमुख रूप से उपस्थित रहे