भाजपा का न्याय योजना पर टिप्पणी करना अशोभनीय- लाल बहादुर


प्रदेश किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष लालबहादुर चन्द्रवंशी ने राजीव न्याय योजना पर भाजपाइयों का बयान पर कडी आपत्ति जताते हुए अपनी प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए कहा कांग्रेस सरकार अपने वायदे के मुताबिक किसानों को उनके हक का पूरा पैसा न्याय योजना के तहत पूरा पैसा दे रही है भाजपाईयों को इस बात को भी सोचना चाहिए केंद्र में उन्हीं का सरकार है जो राज्य सरकार पर शिकंजा कसती है की यदि समर्थक मूल्य स्वामीनाथन कमेटी का जो मूल्य तय हुआ है यदि उससे अधिक मूल्य पर धान की खरीदी करेंगे या बोनस देंगे तो हम सेंट्रल पुल का चॉवल का खरीदी करना राज्य सरकार से बंद कर देंगे दरसल बाद यह है भूपेश सरकार के द्वारा अपने वायदा पूरी ईमानदारी और मजबूती से पूरा करने में पूर्ण रूप से सफल है और किसान सरकार के काम से बेहद खुश है भाजपाईयों को कोई पूछता भी नहीं है इसलिए इनके पेट में दर्द होता है,
श्री चंद्रवंशी ने कहा केन्द्र सरकार के हस्तक्षेप के बावजूद किसानों को बोनस पर रोक के बावजूद दूसरे योजना बनाकर राजीव गांधी न्याय योजना का नाम देकर किसानों को प्रति एकड़ 10000 रुपये की राशि प्रति वर्ष दिया जा रहा है, और किसान यदि धान के अलावा दूसरी खेती करना चाहते है जिस खेती में पानी का अभाव है, असिंचित है उस में अरहर, कोदो ,कुतकि ,रामतेल ,सोयाबीन, जैसे कोई भी खेती करता है तो भी प्रति एकड़ के 10000 रुपये के हिसाब से राजीव न्याय योजना की राशि दी जायेगी,
श्री चन्द्रवंशी ने कहा भाजपा के नेता यह कह रहे है किसानों का पैसा एक साथ दे, पूर्व में इनकी रमन सिंह की सरकार थी किसानों को मात्र 300 रुपये बोनस देने का वायदा किया था लेकिन किसानों को लगातार धोखा देते रहे और अंततः नहीं दिए, कांग्रेस की सरकार ईमानदारी से पूरे 2500 रुपये प्रति बोरा दें तो रही है किसानों से वादा खिलाफ तो नहीं कर रही है जिनकी सरकार ने 300 रुपये के लिए किसानों को धोखा दिया उन्हीं से ये पूछे, आपका
लालबहादुर चन्द्रवशी
प्रदेश उपाध्यक्ष किसान
कांग्रेस छत्तीसगढ़