Sports
IND W vs SA W : पूनम यादव की शतकीय पारी गई बेकार, चौथे वनडे में हार के साथ भारत ने गंवाई सीरीज

भारत के 267 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने लिजेल (69), मिगनोन डु प्रीज (61), लारा गुडॉल (नाबाद 59) और कप्तान लॉरा वोलवार्ट (53) की पारियों की बदौलत आठ गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 269 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।