Sports
Ind vs Aus, 2nd Test Day-2 : रहाणे (104)* की कप्तानी पारी से मजबूत स्थिति में भारत, ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी मुश्किलें

रहाणे की यह कप्तानी पारी उस समय आई जब भारत, ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर 195 रनों के जवाब में तीन विकेट 64 रनों पर ही खो चुकी थी। रहाणे ने यहां से विकेट पर पैर जमाने शुरू किए और छोटी-छोटी साझेदारियां कर भारत को ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से पार भी ले गए और अच्छी बढ़त भी दिला दी।