नयी चमक रक्तदान समिति के प्रयासों से रक्तदान के प्रति बढ़ी जागरूपता

नयी चमक रक्तदान समिति के प्रयासों से रक्तदान के प्रति बढ़ी जागरूपता
नयी चमक रक्तदान एवं जनकल्याण समिति के सक्रियता व जागरूकता से आज जिले सैंकड़ों लोग समिति से जुड़कर रक्तदान महादान कों सिद्ध कर रहे हैं l अब 21 सदी के दौर मे युवाओं के साथ साथ नारी शक्ति भी रक्तदान महादान मे आगे आकर रक्तदान कर रही हैं कवर्धा जिले मे भी येसे सेवा भावी नारी शक्ति सु.श्री पूजा पटेल जी ने हर 3 माह मे रक्तदान करती हैं और आज अपने जन्मदिन के अवसर पर 5वीं बार जिला हास्पिटल ब्लड बैंक आकर जरूरतमंद मरीज कों अपना ब्लड रक्तदान किया ।
पूजा पटेल जनपद पंचायत पंडरिया मे तकनीकि सहायक के पोस्ट मे कार्यरत हैं उनका कहना हैं कि रक्तदान करके अच्छा महसूस होता शरीर स्वस्थ रहता हैं और मेरे रक्तदान करने से किसी कों नया जीवन मिले इससे बड़ा और कोई सेवा नहीं हों सकता l नयी चमक रक्तदान समिति से जिला अध्यक्ष हरीश साहू ने बताया कि -युवतियां भी अब रक्तदान के महत्व कों समझ रही हैं कवर्धा मे लगभग 50 से भी अधिक नारी शक्ति सक्रियता से रक्तदान कर रही हैं जब भी उन्हें मरीज के लिये रक्त कि आवश्यकता पड़ती हैं तों रक्तदान के लिये हमेशां रहती हैं l समिति और कवर्धा जिले के लिये बहुत बड़ी उपलब्धि हैं कि लोग रक्तदान के लिये सजग हों रहे हैं और नयी पीढ़ी भी रक्तदान के प्रति जागरूप हों रहे हैं।