पंडरिया: ग्राम पंचायत अमलीमालगी में मनहरण साहू (उपसरपंच) के नेतृत्व में यूनियन बैंक की और से वित्तीय साक्षरता एवं ऋण वितरण शिविर का आयोजन हुआ सम्पन्न

पंडरिया: ग्राम पंचायत अमलीमालगी में मनहरण साहू (उपसरपंच) के नेतृत्व में यूनियन बैंक की और से वित्तीय साक्षरता एवं ऋण वितरण शिविर का आयोजन हुआ सम्पन्न

पंडरिया: ग्राम पंचायत अमलीमालगी में मनहरण साहू (उपसरपंच) के नेतृत्व में यूनियन बैंक की और से वित्तीय साक्षरता एवं ऋण वितरण शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ। शिविर में मुख्य रूप से
अतिथि गण संजय कुमार( क्षेत्रीय प्रमुख यूनियन बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर),
अजय नाईक (ग्रामीण एवं कृषि कारोबार क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर),लक्ष्मण मंडल (UBI शाखा प्रबंधक कवर्धा), जितेंद्र ओढार(UBI शाखा प्रबंधक कवर्धा),राधेश्याम होंडे, विजय सूर्यवंशी,पुखराज सिंह, यूनियन बैंक के अधिकारी एवं शाखा प्रबंधक इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
इस कार्यक्रम में का नेतृत्व मनहरण साहू उप सरपंच ग्राम कुण्डा मण्डल यूवा मोर्चा अध्यक्ष पंचायत समिति मालवीय के द्वारा कराया गया जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच रामकुमार,एवनाथ चंद्रवंशी,प्रशांत खांडे, नंद राम साहू,चंद्रशेखर, भावदास कोसरिया,सनत खाण्डे, सुमन सिंह रोल चैतराम साहू शालिग्राम परदेसी सोनवानी परमेश्वर साहू अर्जुन सिंह रोल परदेसी सिंह जय राम साहू चंद्र कुमार चंद्रवंशी रामेश्वर साहू सुभान गिर गोस्वामी नाराज साहू अशोक साहू नारद प्रसाद साहू परमेश्वर निर्मलकर, संतोष साहू, हरि साहू, गोपाल दास वैष्णव सोनू ठाकुर राम गोपाल निषाद एवं समस्त ग्रामवासी तथा ग्रामीण बैंक के बहुमूल्य किसान भाई उपस्थित हुए जिसमें किसानों को केसीसी लोन की प्रशस्ति पत्र एवं एटीएम कार्ड वितरण किया गया तथा किसानों को वित्तीय साक्षरता एवं ऋण वितरण की जानकारी बैंक के अधिकारी के द्वारा दिया गया।
