ChhattisgarhKabirdham

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के द्वारा अशोका पब्लिक स्कूल में “हमर बेटी, हमर मान” कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ।

कबीरधाम पुलिस की महिला अधिकारी स्कूल/कॉलेज व अन्य संस्थाओं आदि में जाकर छात्र छात्राओं को उनके अधिकारों के विषय में जानकारी देकर करेंगी जागरूक।

स्कूली छात्र/छात्राओं/ शिक्षिकाओं को अभिव्यक्ति ऐप के विषय में दी गई विस्तार पूर्वक जानकारी।

साइबर अपराध से बचाओ तथा इंटरनेट का सही इस्तेमाल करने दी गई आवश्यक जानकारी।

कबीरधाम पुलिस का व्हाट्सएप ग्रुप पुलिस मितान के व्हाट्सएप नंबर 94792 54954 से जुड़कर स्वयं तथा परिवारजनों को अपराधिक गतिविधियों से सुरक्षित रखने की गई अपील।

कबीरधाम। जिले के पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा महिला सेल प्रभारी विजया कैवर्तय व टीम के द्वारा बुधवार को जिले के रायपुर रोड में स्थित अशोका पब्लिक स्कूल पहुंच कर स्कूली छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में “हमर बेटी हमर मान” कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया साथ ही उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं तथा स्कूली छात्र छात्राओं को उनके अधिकारों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुये बेटियों के लिए कानून में दिये गए अधिकारों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर गुड टच, बैड टच, तथा यदि स्कूल आते जाते समय किसी असामाजिक तत्वों के द्वारा छेड़खानी की जाती है तो ऐसी परिस्थिति से निपटने के उपाय बता कर यवन शोषण, साइबर अपराध से बचने के लिये आवश्यक जानकारी प्रदान करते हुए अभिव्यक्ति मोबाइल ऐप के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर अपने माता पिता व अन्य सगे संबंधियों को अभिव्यक्ति ऐप के विषय में बता कर मोबाइल फोन पर अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करने तथा किसी भी प्रकार की समस्या हो तो बिना थाना तक आये मोबाइल ऐप के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कराने एवं किसी प्रकार की सुझाव पुलिस को देना चाहते हैं। तो आसानी से अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से दे सकते हैं कहा गया।

पुलिस मितान व्हाट्सएप ग्रुप के विषय में जानकारी देते हुए कहा गया कि पुलिस मितान व्हाट्सएप ग्रुप नंबर-94792 54954 से आप सभी के माता पिता को जोड़ा जाएगा जिससे वे स्वयं तथा परिवार के अन्य सदस्यों को वर्तमान में हो रहे अपराधों से अवगत करा आवश्यक जानकारी दे सकेंगे कहा गया।

इस अवसर पर अशोका पब्लिक स्कूल के संचालक पवन देवांगन संचालक सारिका देवांगन संजय खान, रुपाली झाड़े,ममता चंद्रवंशी, पूजा चंद्रवंशी एवं अन्य शिक्षक गण व स्टाफ तथा महिला सेल प्रभारी विजया कैवर्तय, रोमन चंद्रवंशी, आशीष चंद्रवंशी, महिला आरक्षक मीना शर्मा, प्रियंका सिंह एवं टीम व अधिक संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page