सरपंचों के प्रथम बैच प्रशिक्षण का शुभारंभ


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई।
नवगठित जिला पंचायत खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई अंतर्गत नवनिर्वाचित सरपंचों के प्रथम बैच के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ आज दिनांक 1 सितम्बर 2025 को प्रातः 12 बजे जिला पंचायत संसाधन केंद्र (डीपीआरसी), देवारीभाट में किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका खंम्हन ताम्रकार, उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, माननीय कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, प्राचार्य एवं उपसंचालक पंचायत गीत कुमार सिन्हा, जिला पंचायत सभापति दिनेश वर्मा, श्रीमती अरुणा राजू बनाफर, श्रीमती भुवनेश्वरी देवांगन, श्रीमती जमुना नरेश कुर्रे एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

इसके अलावा कार्यक्रम में जनपद पंचायत खैरागढ़ की अध्यक्ष श्रीमती राजेश्री त्रिपाठी, श्रीमती पुष्पा प्रकाश वर्मा, अध्यक्ष जनपद पंचायत छुईखदान एवं उपाध्यक्ष लखन साहू, राजू जंघेल, पूर्व जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू तथा पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष खंम्हन ताम्रकार विशेष रूप से उपस्थित हुए।

प्रशिक्षण शुभारंभ अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा ‘एक पेड़ माँ के नाम’ वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
प्रशिक्षण के प्रथम दिवस के प्रथम सत्र में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल ने नवनिर्वाचित सरपंचों को नवगठित जिले के भौगोलिक स्वरूप, प्राकृतिक संसाधनों, नदियों-नालों, मैदानों, मैकल श्रेणी पर्वत श्रृंखला एवं अन्य विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में सरपंचों को पंचायत संचालन, ग्राम विकास योजनाओं के क्रियान्वयन, पारदर्शिता, सामाजिक न्याय एवं जनभागीदारी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया जाएगा।