सामुदायिक भवन का लोकार्पण, विप्लव-मुरली ने किये विकास कार्यक्रम की घोषणा


ग्राम पंचायत झिकादाह आश्रित ग्राम उदरी नवागांव सामुदायिक भवन लोकार्पण एवं शीतला माता मूर्ति स्थापना कार्यक्रम समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि विप्लव साहू जी (सहकारिता और उद्योग विभाग के सभापति एवं जिला पंचायत सदस्य राजनांदगांव) अध्यक्षता श्रीमान मुरली वर्मा जी (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत खैरागढ़) रहे।
विशिष्ट अतिथि श्रीमति रेखा पाल ( ग्राम पंचायत सरपंच) उपसरपंच श्रीमान प्रवीण सायतोड़े जी, सरपंच प्रतिनिधि श्रीमान जनक पाल जी, डॉ भोला साहू, बीरेंद्र निर्मलकर, पंचगण श्रीमती माना सायतोड़े, श्रीमान धनेश्वर मारकंडे जी (अध्यक्ष सतनामी सेवा समिति खैरागढ़) रहे। उपस्थित गण: मिनेश सायतोडे, जिलानंद सायतोडे, अनिल टंडन, चंद्रकुमार चंदेल, सुखदेव सायतोड़े तथा उपस्थित ग्राम उदरी नवागांव के नागरिक गण रहे।

अतिथियों ने अपने सरल स्वभाव मीठे वाणी से सभी नागरिकों का स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि जनप्रतिनिधियों मिलजुलकर प्रयास से ग्राम विकास को गति दी जा सकती है, और ग्राम विकास की अवधारणा को सफल बनाया जा सकता है। उद्यम और रोजगार से ही व्यक्ति और समाज की परख और पहचान होती है। तथा ग्रामीणों के मांग को लेकर पुल निर्माण के लिए संयुक्त रूप से आने वाले समय और मद में से 5 लाख रुपए की घोषणा किये। अतिथि मुरली वर्मा जी के माध्यम से भी सीसी रोड़ के लिए 3 लाख की घोषणा की गई।
कार्यक्रम और अतिथियों का आभार डॉ धनेश्वर मारकंडे द्वारा किया गया।