ChhattisgarhINDIAखास-खबर

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर जिले के 20 ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्रों का लोकार्पण

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

गांवों में अब मिलेगी बैंकिंग, डिजिटल सेवा सहित प्रमाण पत्रों की सुविधाएं

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से दी बधाई एवं शुभकामनाएं

बिहान अंतर्गत स्व सहायता समूह की 4 महिलाओं को चेक तथा स्वामित्व योजना अंतर्गत 12 हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख प्रदान किया गया

खैरागढ़ 24 अप्रैल 2025 – ग्रामीण भारत को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के तहत राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर जिले के 20 ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्रों का लोकार्पण किया गया। जिले के दोनों विकासखंडों छुईखदान तथा गडई के 10-10 ग्राम पंचायतों में इन केंद्रों की स्थापना की गई है। इन केंद्रों के माध्यम से अब ग्रामीण नागरिकों को बैंकिंग सेवाएं, डिजिटल भुगतान, जन्म-मृत्यु पंजीयन, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र जैसी आवश्यक सेवाएं गांव में ही उपलब्ध होंगी, जिससे समय, संसाधन और श्रम की बचत होगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय तथा उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से जनसभा को संबोधित करते हुए देशवासियों को इस डिजिटल पहल के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पहल ग्राम स्तर पर शासन की पहुंच को मजबूत बनाएगी और आमजन को सरकारी सेवाओं से सीधे जोड़ने का कार्य करेगी।
मुख्य कार्यक्रम खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत मुढ़ीपार में आयोजित किया गया। जहां कलेक्टर  इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, सीईओ जिला पंचायत  प्रेम कुमार पटेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने महात्मा गांधी के तैल चित्र में पुष्प अर्पण कर किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने ग्राम मुढ़ीपार के पंचायत भवन में अटल सुविधा केंद्र का शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर दो महिला हितग्राहियों ने अपने खातों से महतारी वंदन योजना की 1000-1000 रुपए भी निकाले। इस दौरान कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों ने बिहान अंतर्गत स्व सहायता समूह की 4 महिलाओं को चेक तथा स्वामित्व योजना अंतर्गत 12 हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख प्रदान किया गया। राष्ट्रीय जल मिशन अंतर्गत जल संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर एसडीएम खैरागढ़  टंकेश्वर प्रसाद साहू, जिला पंचायत के उप संचालक गीत कुमार सिंह, जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत खैरागढ़
लखन साहू, सभापति जनपद पंचायत खैरागढ़ शैलेंद्र मिश्रा, जनपद सदस्य  पुरुषोत्तम साहू, मुढ़ीपार सरपंच  कुमेश साहू, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

इन ग्राम पंचायतों में हुआ अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केन्द्र का शुभारंभ

विकासखण्ड खैरागढ़ अंतर्गत ग्राम बलदेवपुर,चारभट्ठा, चिचोला, देवरीभाठ ढोंकियांकनहार, गर्रापार, मुढ़ीपार, मुतेड़ा, जूनवानी, जोड़तराई। इसी प्रकार विकासखण्ड छुईखदान अंतर्गत
आमगांव, बांगुर, चोभर, धोधा, खादी, कोपरो, कुम्हारवाड़, पेंडरवानी, रामपुर, संडी का चयन कर अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केन्द्र शुरू की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page