छत्तीसगढ़ में आंधी बारिश का यलो अलर्ट; किन जिलों में मौसम रहेगा खराब?

छत्तीसगढ़ में आंधी बारिश का यलो अलर्ट; किन जिलों में मौसम रहेगा खराब?
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मौसम में आए बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। आसमान पर बादलों की लुका-छिपी से सूरज की तपिश में कमी आई है। रायपुर में सुबह आसमान पर बादल छाए रहे और दोपहर बाद तेज धूप ने बेहाल किया। छत्तीसगढ़ में 43-44 डिग्री पारा के बीच बस्तर और रायपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग ने 10 जिलों में आंधी और बौछारें पड़ने का यलो अलर्ट जारी किया है। सूबे के कई हिस्सों में तेज हवा, गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
बिजली गिरने की चेतावनी
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर, सूरजपुर, जशपुर, कोरबा, बलरामपुर, सरगुजा जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट तीन घंटे यानी शाम 6 बजे तक के लिए जारी किया गया है। इस दौरान तेज हवा, अंधड़, मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो सकती है।13 जिलों के लिए यलो अलर्ट
एक दिन पहले भी मौसम विभाग ने 13 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया था। बस्तर संभाग के बीजापुर में सबसे ज्यादा 68 एमएम बारिश रिकार्ड किया गया है। इसके अलावा बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, बालोद, मोहला-मानपुर, धमतरी और बलौदाबाजार जिले में भी हल्की से मध्मय बारिश हुई है। मौसम में बदलाव इन जिलों के तापमान में गिरावट है।
बिलासपुर सबसे ज्यादा गर्म, दूसरे नंबर पर रायपुर
27 अप्रैल को बिलासपुर सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां 43.2 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया। वहीं रायपुर 43 डिग्री के दूसरे नंबर पर रहा। मौसम विभाग ने प्रदेश में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री तक रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है। पिछले एक हफ्ते में रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जिले में सबसे ज्यादा तापमान रिकार्ड किया गया है। वहीं बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा और बस्तर जिलों में रात का तापमान सबसे कम रिकार्ड किया गया है। दुर्ग-भिलाई, रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर में भीषण गर्मी पड़ रही है। इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट भी जारी किया गया था।
बस्तर संभाग में बारिश की संभावना
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मराठवाड़ा के उत्तरी भाग से मन्नार की खाड़ी तक आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु से होते हुए औसत समुद्रतल से 0.9 किमी ऊपर उत्तर-दक्षिणी ट्रफ बनी हुई हैं। इसके प्रभाव से प्रदेश में एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बिलासपुर-सरगुजा संभाग के जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान चलने, मेघगर्जन होने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
13 जिलों के लिए यलो अलर्ट
एक दिन पहले भी मौसम विभाग ने 13 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया था। बस्तर संभाग के बीजापुर में सबसे ज्यादा 68 एमएम बारिश रिकार्ड किया गया है। इसके अलावा बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, बालोद, मोहला-मानपुर, धमतरी और बलौदाबाजार जिले में भी हल्की से मध्मय बारिश हुई है। मौसम में बदलाव इन जिलों के तापमान में गिरावट है।
बिलासपुर सबसे ज्यादा गर्म, दूसरे नंबर पर रायपुर
27 अप्रैल को बिलासपुर सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां 43.2 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया। वहीं रायपुर 43 डिग्री के दूसरे नंबर पर रहा। मौसम विभाग ने प्रदेश में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री तक रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है। पिछले एक हफ्ते में रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जिले में सबसे ज्यादा तापमान रिकार्ड किया गया है। वहीं बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा और बस्तर जिलों में रात का तापमान सबसे कम रिकार्ड किया गया है। दुर्ग-भिलाई, रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर में भीषण गर्मी पड़ रही है। इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट भी जारी किया गया था।
बस्तर संभाग में बारिश की संभावना
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मराठवाड़ा के उत्तरी भाग से मन्नार की खाड़ी तक आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु से होते हुए औसत समुद्रतल से 0.9 किमी ऊपर उत्तर-दक्षिणी ट्रफ बनी हुई हैं। इसके प्रभाव से प्रदेश में एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बिलासपुर-सरगुजा संभाग के जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान चलने, मेघगर्जन होने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।