ग्राम पुटपुटा में युवा एवं स्थानीय नेता कांग्रेस इंजीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ने नीलकंठ ( नीलू) चंद्रवंशी के पक्ष में प्रचार प्रसार किया

ग्राम पुटपुटा में युवा एवं स्थानीय नेता कांग्रेस इंजीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ने नीलकंठ ( नीलू) चंद्रवंशी के पक्ष में प्रचार प्रसार किया

पंडरिया:- आज दिनांक 27 October 2023 को ग्राम पुटपुटा में युवा एवं स्थानीय नेता कांग्रेस Engineer योगेश्वर चन्द्राकर और ज़िला महामंत्री कांग्रेस कबीरधाम के द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी श्री नीलकंठ ( नीलू) चंद्रवंशी के पक्ष में प्रचार प्रसार किया गया और कांग्रेस सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं के बताया गया अगर कांग्रेस पार्टी फिर से सरकार बनाती है तो किसानो का क़र्ज़ माफ़ी पहले की तरफ़ किया जाएगा , किसानो का धान इस 2800 में प्रति क्विंटल के दाम से प्रति एकड़ 20 क्विंटल लिया जाएगा , छत्तीसगढ़ के आवास विहीन परिवारी के लिए सरकार बनने पर 17.42 लाख आवास छत्तीसगढ़ के सरकार द्वारा बनाया जाएगा और साथ छत्तीसगढ़ की सरकार बनने पर जातिगत जनगणना करवाया जाएगा इस