किसानों की लगातार बिजली कटौती की समस्या को देखते हुए किसान कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष नरेश साहू ने कार्यपालन अभियंता अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

किसानों की लगातार बिजली कटौती की समस्या को देखते हुए किसान कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष नरेश साहू ने कार्यपालन अभियंता अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
Ap न्यूज : लगातार बिजली कटौती के संबंध में दामापुर क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि 15 से 20 हो गया बिजली कटौती किया जा रहा है आये दिन ब्रेकडाउन व ट्रिपिंग की समस्या है पिछले कुछ दिनों से यह समस्या लगातार आते जा रहा है जिसमें कुछ भी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है जिससे ग्रामीणों में किसान जो कि बहुत परेशान है सभी किसान धान की बुआई कर चुके हैं लेकिन पानी की समस्या है जिससे धान का खेत जिसमें धान लगा है वह सुखकर नष्ट हो रहा है जिससे किसानों को भारी मात्रा में नुकसान उठाना पड़ सकता है पंडरिया में ज्यादातर कर्मचारी संविदा मैं है, जो की पोल में चढ़कर काम नहीं कर रहे हैं ,संविदा कर्मचारी से बात करने पर पता चला है कि वह पोल पर काम बंद हड़ताल पर है अपने क्षेत्र में काम करेंगे बोल रहे हैं उसकी मांग विभाग से नियमितीकरण की है। बिजली विभाग से आग्रह किया और किसानों की समस्या व संविदा कर्मचारी के प्रति ध्यान दें और समस्या का निराकरण हो।
*पंडरिया प्रतिनिधि टीकम निर्मलकर की रिपोर्ट*