ChhattisgarhKCGखास-खबर
नये वर्ष के मद्देनजर होटल, लाॅज, ढाबा एवं गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश को चेक किया गया।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

नये वर्ष शांतिपूर्ण मनाये जाने हेतु जिला केसीजी के सभी थाने में नाकाबंदी पाईंट लगायी गई है।
जिला केसीजी के सभी थानों के हुडंदंगियो, उपद्रियो तथा असामाजिक तत्वों पर निगाह रखी गई है।

दिनांक 30.12.2025 को केसीजी पुलिस टीम के द्वारा नये वर्ष के मद्देनजर होटल, लाॅज, ढाबा एवं पूरे गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश को चेक किया गया। नये वर्ष शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु सभी गुण्डा निगरानी बदमाश को हिदायत दिया गया। अगर किसी प्रकार के आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाये जाने पर कड़ी-कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जावेगी। इसी प्रकार से जिले केसीजी के पूरे थाना में नाकाबंदी पाईंट लगाकर चाक चौबंद एवं दुरूस्त व्यवस्था की गई है।



