लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत दुर्ग, नागपुर और जबलपुर संभाग के आयुक्तों ने ली संयुक्त अन्तरराज्यीय सीमा बैठक


आगामी लोकसभा निर्वाचन में बेहतर अन्तरराज्यीय समन्वय और सुरक्षा की तैयारी कर लें- संभागायुक्त
बैठक में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के सीमावर्ती संभागों के पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षक हुए शामिल
बैठक में सीमावर्ती जिलों के चेकपोस्ट, संवेदनशील मतदान केंद्र, पिछले निर्वाचन के अनुभव की जानकारी सांझा की गई
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई 30 जनवरी 2024
आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत दुर्ग, नागपुर और जबलपुर संभाग के आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संयुक्त अन्तरराज्यीय सीमा बैठक ली। इसमे छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के सीमावर्ती संभागों के पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षक उपस्थित हुए।
आगामी लोकसभा निर्वाचन में बेहतर अन्तरराज्यीय समन्वय और सुरक्षा की तैयारी कर लें- संभागायुक्त
आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारी के दृष्टिगत छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के सीमावर्ती संभागों के संभागायुक्तों ने निर्देश देते हुए कहा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन में बेहतर अन्तरराज्यीय समन्वय और सुरक्षा की तैयारी कर लें। बैठक में सीमावर्ती जिलों के चेकपोस्ट, संवेदनशील मतदान केंद्र, पिछले निर्वाचन के अनुभव की जानकारी सांझा की गई। इस दौरान दुर्ग संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर, राजनांदगांव पुलिस महानिरीक्षक राहुल भगत सहित अन्य राज्यों के संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे। वर्चुअल बैठक में छत्तीसगढ़ से कबीरधाम, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और मोहला-मानपुर-चौकी के जिला अधिकारी उपस्थित हुए। महाराष्ट्र से गोंदिया और गढ़चिरौली जिला तथा मध्यप्रदेश से मंडला और डिंडोरी जिले के प्रशासन और पुलिस के अधिकारी हुए शामिल।


