राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पंडरिया खण्ड का करोना काल को देखते हुए अखिल भारतीय, प्रांत, विभाग के निर्देशानुसार जिला स्तर पर करोना प्रभावित परिवार की सहयोग हेतु बैठक हुआ सम्पन्न


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पंडरिया खण्ड का करोना काल को देखते हुए अखिल भारतीय, प्रांत, विभाग के निर्देशानुसार जिला स्तर पर करोना प्रभावित परिवार की सहयोग हेतु बैठक हुआ सम्पन्न
बैठक में तीन बिंदुओं पर चर्चा विचार एवं सुझाव पश्चात कोरोना संक्रमित ऐसे परिवार जो अस्वस्थता अथवा (होम कोरन्टाइन) के चलते राशन, सब्जी, दवाई या अन्य कोई आवश्यक सामग्री लाने में असमर्थ हैं, जिनके सहायतार्थ जिले में “हेल्प-डेस्क-टीम” बनाया गया है। जो जिले के चारों विकासखण्ड एवं नगर केन्द्र कवर्धा के जरूरतमंद परिवार के लोग उक्त नंबर पर सम्पर्क कर आवश्यक सामाग्री मंगा सकेंगे। सम्पर्क नंबर शीघ्र सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। वहीं 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए पंजीयन लिंक भेजकर ब्लाक के सभी को वैक्सीन लगवाने हेतु कार्यकर्ताओं को अपने अपने मण्डल क्षेत्र में टेलीफोनिक सम्पर्क कर टीकाकरण को शतप्रतिशत सफल बनाने का आह्वान किया गया। एवंं स्वयं टीकाकरण करवाएं एवं समस्त नागरिकों से आग्रह है कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बन्धु-बांधव को लगने वाली वैक्सीन हेतु उपरोक्त लिंक में जाकर 28 अप्रेल को अपना पंजीयन अवश्य कराएं व लोगों भी प्रेरित करें।
धन्यवाद! Ap न्यूज