वातावरण में लगातार प्रदूषण को देखते हुए ABVP पांडातराई कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारोपण

Ap न्यूज पांडातराई : abvp कार्यकर्ता बिट्टू ने बताया कि लगातार वातावरण में प्रदूषण की मात्रा बढ़ रही है पेड़ काट रहे हैं लेकिन रोपण नहीं हो रहा है जिसे देखते हुए हमने abvp कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। सभी लोगों को अच्छी तरह ज्ञात है कि जीवन के लिए ऑक्सीजन की क्या महत्व है लेकिन लोगों को वृक्षारोपण से कोई मतलब नही है लगतार लोगों को वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित एवं प्रेरित करते हैं लेकिन उसके बावजूद भी कोई ध्यान नहीं देते। ऑक्सीजन तो सभी को चाहिए लेकिन ऑक्सीजन देने वाले वृक्ष कोई नहीं लगाना चाहते,वृक्ष ना होने के कारण आज जमीन भी कमजोर होते जा रहे हैं क्योंकि वृक्षों के जड़ मिट्टी को आपस में पकड़ कर रखते हैं जिससे भूकंप या प्रकृतिक आपदा आने की संभावना कम रहती है लेकिन लगातार दोहन से ऐसा लग रहा है की आने वाले कुछ साल में अधिकतर वृक्षों की कटाई हो जाएगी आप सभी लोगों से निवेदन है कि आप सभी अपने जीवन काल में कम से कम 1 साल में एक पेड़ अवश्य लगाएं और उसे देखरेख कर उस वृक्ष को बड़ा पेड़ बनने में सहयोग करें वृक्षारोपण करने वाले मुख्य रूप बिट्टू,राकेश ,बालाराम, छोटू, लव कुमार आदि उपस्थित थे।
*टीकम निर्मलकर की रिपोर्ट*