World
UNGA में सभी देशों ने किया UNSC में सुधार का समर्थन, लेकिन सबसे बड़ा सवाल- सुरक्षा परिषद में क्या बदलाव हैं जरूरी? यहां जानिए

UNSC Reforms: करीब चार दशक से कई देशों की मांग है कि उन्हें भी सुरक्षा परिषद में शामिल किया जाए और यह 21वीं सदी के परिवर्तित विश्व का प्रदर्शन करे। इसके बावजूद परिषद अभी तक अपने मौजूदा स्वरूप में ही कायम है।