कवर्धा : घटना का हप्ते : तीन अलग-अलग सड़क हादसे में एक की मौत और एक घायल

कवर्धा : घटना का हप्ते : तीन अलग-अलग सड़क हादसे में एक की मौत और एक घायल

AP न्यूज़ टीकम निर्मलकर : कबीरधाम जिले में तीन अलग-अलग सड़क हादसे में एक की मौत व एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पहला सड़क हादसा कल रविवार शाम को रायपुर रोड स्थित मंगलू ढाबा (कवर्धा) के पास हुआ। ट्रक क्रमांक सीजी 09 जेसी 2491 ने बाइक सवार युवक बुधेलाल को टक्कर मार दी। इस हादसे में बुधेलाल को गंभीर चोट आई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान आज सोमवार को बुधेलाल की मौत हो गई।

दूसरा सड़क हादसा सालिया (लोहरा) गांव में आज सोमवार की सुबह बस व कार में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। राहत की बात रहीं कि घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। इसी प्रकार तीसरा सड़क हादसा सोनपुरी गांव के पास हुई है। यहां दो पिकअप वाहन आपस में टकरा गए। एक पिकअप सब्जियों से भरा हुआ था, जो नर्मदा से लोरमी की तरफ जा रहा था।

चालक के अनुसार, वह सामान्य गति से वाहन चला रहा था, लेकिन दूसरे ने ओवरटेक करने की कोशिश में उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सब्जियों से भरा वाहन सड़क पर पलट गया। चालक गंभीर रूप से घायल है, जिसे जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार दोनों वाहन स्पीड में थे। आमतौर पर जिले में सब्जी से भरे वाहन स्पीड में चलते है। क्योंकि, इन वाहन को जल्द से जल्द सब्जी मंडी पहुंचना होता है। इसी चक्कर में कबीरधाम जिले में आए दिन सब्जी से भरे वाहन सड़क हादसे का शिकार हो रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छत्तीसगढ़ में जल्द होगी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा, इस तारीख को लगेगी आचार संहिता

छत्तीसगढ़ में जल्द होगी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा, इस तारीख को लगेगी आचार संहिता AP न्यूज़ कवर्धा : रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव के बाद अब छत्तीसगढ़ में जल्द ही नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा हो सकती है। चुनाव का एलान कभी भी हो […]

You May Like

You cannot copy content of this page