ChhattisgarhKabirdhamUncategorized
पंडरिया : जनपद क्षेत्र सैहामालगी अंतर्गत ग्राम पंचायत अमलीमालगी व सोमनापुर पुराना के मोतसरा में ग्राम वासियो की पे जल की समस्या को देखते जनपद सदस्य प्रतिनिधि के द्वारा करवाया गया बोर खनन

पंडरिया : जनपद क्षेत्र सैहामालगी अंतर्गत ग्राम पंचायत अमलीमालगी व सोमनापुर पुराना के मोतसरा में ग्राम वासियो की पे जल की समस्या को देखते जनपद सदस्य प्रतिनिधि के द्वारा करवाया गया बोर खनन

कवर्धा / पंडरिया : विगत दिनों से जनपद क्षेत्र सैहामालगी अंतर्गत ग्राम पंचायत अमलीमालगी व सोमनापुर पुराना के मोतसरा के निवासियों की पीने योग्य जल की समस्या को देखतें हुए ,वार्ड नंबर 08 मे जगदीश खांडे के घर के पास बोर खनन व मोतेसरा मे मुरीत बाबा मंदिर के पास बोर खनन करवाया गया। बोर खनन होते देखते हुये सभी ग्रामीणो मे खुशी की माहोल था।