ChhattisgarhKabirdham
ग्राम दानीघठोली में प्राथमिक शाला भवन जर्जर ग्राम पंचायत के द्वारा डीस्मेंटल घोषित किया जा चुका है बाद भी नही मिल रही शाला भवन निमार्ण के लिए स्वीक़ृति

जिला कबीरधाम(छ. ग) विकास खंण्ड सहसपुर लोहारा के अन्तर्गत ग्राम दानीघठोली में प्राथमिक शाला भवन जर्जर, पड़ा हुआ है, भवन 1986.1987का भवन बना हुआ है, जिसको ग्राम पंचायत के द्वारा डीस्मेंटल घोषित किया जा चुका है, शासन प्रशासन से अनेकों बार आवेदन लगाने के बावजूद, आज तारीक तक स्वीकृत नहीं हुआ है, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को लगातार अवगत कराने के बावजूद भी स्वीकृति नहीं हो पा रहा है, स्कूल भवन बच्चों को पढ़ाने के लिए पूर्व में मिडिल स्कूल में लगाया जाता था,