ChhattisgarhRajnandgaonखास-खबर
ग्राम दुल्लापुर में अफसरों ने किया गोबर खरीदी के संबंध में आदर्श गौठान का निरीक्षण


ग्राम दुल्लापुर में अफसरों ने किया गोबर खरीदी के संबंध में आदर्श गौठान का निरीक्षण

गंडई/ पंडरिया – 29/10/21 गौ धन न्याय योजना अंतर्गत ज्यादा गोबर खरीदी एवम् कम गोबर खरीदी चयनित व आदर्श गौठान का अवलोकन हेतु ग्राम दुल्लापुर में अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया ।
जिसमे अब तक कुल गोबर खरीदी निर्मित वर्मी , सुपर खाद ,बिक्री खाद, व शेष बचे गोबर की मात्रा एवं उससे बनने वाले आगामी समय में खाद की मात्रा का अवलोकन किया गया। जिसमें अनुविभागीय कृषि अधिकारी एल बी जैन, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकार के एल कोठारी , ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भूपेंद्र टंडन एवं दीपमाला स्व सहायता महिला समूह और निरीक्षण दल अधिकारी ,ग्रामवासी उपस्थित थे।