ChhattisgarhINDIAKabirdhamखास-खबर

राशन दुकानदार संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश स्तरीय बैठक में सर्वसहमति से संरक्षक श्री अवस्थी ने प्रदेश अध्यक्ष रामदेव सिन्हा को पद से किया मुक्त और सिघ्र अगामी बैठक में नया अध्यक्ष नियुक्त करने पर हुई सहमति !

राशन दुकानदार संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश स्तरीय बैठक में सर्वसहमति से संरक्षक श्री अवस्थी ने प्रदेश अध्यक्ष रामदेव सिन्हा को पद से किया मुक्त और सिघ्र अगामी बैठक में नया अध्यक्ष नियुक्त करने पर हुई सहमति !

भोरमदेव (कवर्धा) 12 सितंबर/ राशन दुकानदार संघ छत्तीसगढ़ संगठन के आहवान पर भोरमदेव में प्रदेश स्तरीय 5 सुत्रिय एजेंडा में बैठक आयोजित किया गया! राशन दुकानदार संघ छत्तीसगढ़ के बैठक में शामिल एजेंडा निम्नांकित हैं 1 संगठनात्मक समिक्षा 2 संगठन द्वारा जारी रसिद बुक आय व्यय का हिसाब 3 नेशनल कमेटी के आह्वान पर 4 स्तरीय धरना प्रदर्शन की समिक्षा 5 प्रदेश संगठन के पंजीयन एवं आगामी कार्ययोजना पर सभी पदाधिकारी के सहमति पर बैठक बुलाई गई थी !

उक्त बैठक में महिने भर से सभी पदाधिकारी को आमंत्रित करते हुए ब्यकतिगत सूचना आमंत्रण कर बैठक में शामिल होने बार बार आमंत्रित किया गया , लगभग सभी पदाधिकारी भोरमदेव बैठक में शामिल होने आसवासन भी दिये! इसलिए सभी के सुझाव सहमति पर बैठक आयोजित 12 सितंबर को किया गया ! उसमें प्रदेश के अधिकांश पदाधिकारी ने भाग लिया सभी जागरुक जिला पदाधिकारी ने भाग लिया ! कुछ पदाधिकारी नही आ पाने के परिवारीक कारण को अवगत कराये ! किंतू प्रदेश अध्यक्ष जानबुझकर लगातार सभी पदाधिकारी के उपेक्षा कर जिम्मेदारी को ठीक से निर्वहन नहीं करना संगठन में गुटबाजी करना विगत पांच साल में संगठन का पंजीयन तक नहीं कराना संगठन के पदाधिकारियों को आपस में फुट डालना बैठक में उपस्थित नहीं होना प्रदेश के दूकानदारो का समस्या को निराकरण कराने धरना-प्रदर्शन में शामिल नही कराना जिससे दूकानदार अनेक समस्या से परेशान हैं !

दिल्ली के धरना-प्रदर्शन में भी छत्तीसगढ़ के दूकानदार अपमानित महसूस किए हैं उसके पिछे रामदेव के कमजोरी माना गया है! क्योंकि ओ खुद भी किसी दूकानदार का सुध नहीं लिया लिहाजा छत्तीसगढ़ का पुंछ परख नहीं हुई ! भोरमदेव के प्रदेश स्तरीय बैठक में संरक्षक श्री अवस्थी ने सभी पदाधिकारी एवं दूकानदारो के बीच में रामदेव के रवैए और उनके क्रियाकलापों से काफी गहरी नाराजगी जताई और उन्हें बहुमत के आधार पर तुरंत अध्यक्ष पद से हटाने की घोषणा कर दी गई है! और इनके जैसे जीतने निष्क्रिय पदाधिकारी बने बस बैठे हैं उन्हें भी हटाने का आदेश कर दिया है जीसे बैठक में शामिल सभी मंच और उपस्थित दूकानदार सहमति प्रदान करते हुए निर्णय किया और बताया गया आखिर भोरमदेव के प्रदेश स्तरीय बैठक में शामिल होने के लिए रामदेव को झुठ का सहारा क्यों लेना पडा ?

इन जैसे अनेक गतिविधियों को पहले भी रायपुर के बैठक में सुधार करने समय दिया गया था पर कोई सुधार किया नही और जवाब देही से भागते रहे जिससे दूकानदारो का अहित हो रहा है लिहाजा नया अध्यक्ष अगामी प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित कर नियुक्ति की प्रस्ताव पर सभी ने सहमति प्रदान किया है!बैठक में सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं दूकानदारो ने अनेक समस्या गिनाई जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के दुकानदार को दिये जानें वाले मार्जिन राशि में 2004 से अब तक एक पैसा का वृद्धि नहीं हुई है ऊपर से शार्टेज की कमी से दूकानदार भारी नुक़सान में दूकान संचालन कर रहे हैं उपर से कोरोना के दौरान से नि:शुल्क वितरण प्रणाली ने दूकानदारो को तंगहाली में ला खडा कर दिया है ! ऊपर से ई पास मशीन से आनलाइन की असुविधा से दूकानदार परेशान हताश हो चुके हैं इन सभी समस्या का समाधान संगठन के माध्यम से हल कराने का प्रयास किया जाना था पर नहीं होने से भोरमदेव बैठक में बडी और कडी निर्णय लिया गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page