प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ स्वर्ण जयंती समारोह में दूध मोगरा गंडई के लोक कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

गंडई पंडरिया – छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष का गरिमामय आयोजन राज्योत्सव- 2025 के रूप में अटल नगर रायपुर में किया जा रहा है। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उपस्थित रहेंगे । जहां छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था दूध मोंगरा गंडई को कार्यक्रम प्रस्तुति हेतु आमंत्रित किया गया है। 1 नवंबर 2025 को दूध मोंगरा गंडई के लोक कलाकार राज्योत्सव के मुख्य मंच पर छत्तीसगढ़ी लोकगीतों व लोक नृत्यों की अपनी नयनाभिराम प्रस्तुति देंगे।
उल्लेखनीय है कि दूध मोंगरा गंडई की स्थापना 15 अगस्त 1976 को हुई थी, तब से लेकर आज तक इस संस्था के लोक कलाकार सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ व छत्तीसगढ़ से बाहर देश के विभिन्न प्रदेशों में अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर छत्तीसगढ़ का सम्मान बढ़ा रहे हैं। यह वर्ष दूध मोंगरा गंडई की स्थापना का 50 वाँ वर्ष है, जो स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में संपन्न होगा । इस संस्था के लोक गायक गौतम चंद जैन, द्वारिका यादव, धर्मेंद्र जंघेल, गायिका सरस्वती निषाद, सुखियारिन मानिकपुरी, सावित्री जोशी, सरला साहू के साथ ही वादक कलाकारों में जीवन गंधर्व, हीरालाल साहू, टेक लाल यादव, बबलू गंधर्व,शिव पटेल ,तोमेश्वर गंधर्व, ढाल सिंह साहू तथा नृत्य पक्ष के कलाकारों में मनीराम विश्वकर्मा, पीयूष जंघेल, उत्तम मानिकपुरी, मुकुंद मानिकपुरी,चोवा साहू, खेलन पटेल भागी साहू,परमानंद साहू, सरोज रजक, हिना साहू, रेखा गंधर्व, पूजा रामटेके, उर्वशी पटेल ,सावित्री, व दूधनाथ साहू आदि लोक कलाकार अपनी लगन और कला से दूध मोंगरा गंडई को निरंतर गतिशील बनाए हुए हैं ।
संस्था के संस्थापक डॉ. पीसी लाल यादव के निर्देशन में दूध मोंगरा गंडई छत्तीसगढ़ी लोक साहित्य, लोक संस्कृति व लोक कला के संरक्षण – संवर्धन के लिए सतत संकल्पित है। दूध मोंगरा की इस सफलता पर अंचल के लोक कलाकारों व नागरिकों ने प्रसन्नता व्यक्त कर दूध मोंगरा गंडई के उज्जवल भविष्य की कामना की है।


