पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में में फिर गूंजी किलकारियां

पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में में फिर गूंजी किलकारियां
AP न्यूज़ कवर्धा पंडरिया
पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नवीन जयसवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया में स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने सतत प्रयासरत है जिसके फलस्वरूप आज दिनाँक 24/08/22 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया में सी एम एच् ओ डॉ सुजॉय मुखर्जी के निर्देशन में बी एम ओ डॉ स्वपनिल तिवारी के मार्गदर्शन में आज दो सफल सिजेरियन आपरेशन डॉ अजीत राडेकर द्वारा किया गया। जिसमें क्रमशः पहला सिजेरियन सुबह 11.3 बजे एवं दूसरा सिजेरियन शाम 6.30 बजे किया गया । आज के ऑपरेशन को सफल बनाने में ओटी प्रभारी विनीश जॉय , मेट्रन कुसुम सप्रे, अखिलेश पटेल , शांति लकरा , धर्मेन्द्र डड़सेना , शिव रजक उपस्थित रहे । एवं पोस्ट आप मे खण्ड प्रशिक्षण अधिकारी आशुतोष शर्मा व लमटु बैगा का विशेष सहयोग मिला ।